scriptकांग्रेस ने बताया महंगाई बढ़ाने वाला बजट | Congress told the budget to increase inflation | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस ने बताया महंगाई बढ़ाने वाला बजट

आमजन विरोधी और निराशाजनक बजट : कमलनाथ
 
 

भोपालFeb 01, 2021 / 07:25 pm

Arun Tiwari

kamalnath1.jpg

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय बजट को आमजन विरोधी व निराशाजनक बताया है। कमलनाथ ने कहा कि कोरोना की महामारी के भीषण संकट काल के समय आए देश के इस आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है। कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। देश का सबसे बड़ा वर्ग किसान वर्ग जो अपने हक को लेकर सड़कों पर पिछले 2 माह से अधिक समय से आंदोलन कर रहा है। उसके लिए इस बजट में कुछ नहीं है, सिर्फ झूठे वादे हैं। वर्षों पुराना आय दोगुनी का एक बार फिर वादा, एक तरफ नए कृषि कानूनों से मंडी व्यवस्था को खत्म करने का काम और आज बजट में मंडी व्यवस्था को मजबूत करने का झूठा वादा, झूठे वादों से गुमराह करने का काम किया गया है। कोरना महामारी के बाद बड़ी संख्या में युवा वर्ग को नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है , युवा वर्ग के रोजगार को लेकर इस बजट में कुछ नहीं है। कई वर्षों पुरानी घोषणाओं को इस बजट में एक बार फिर दोहराने का काम किया गया है। जो लोग कहते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा, उनका आज नारा है सब चीज बेच दूँगा, यह इस बजट से भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है।
गरीब-मध्यमवर्गीय के लिये इस बजट में कुछ नहीं है, आयकर में छूट की उम्मीद थी लेकिन छूट नहीं बढ़ायी गयी। यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला बजट है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इस बजट में करो में भारी राहत की जनता को उम्मीद थी लेकिन जनता एक बार फिर ठगी गयी है। मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के पुराने नारों की तरह अब आत्मनिर्भर के नए नारे के साथ आंकड़ों की हेराफेरी कर देश की जनता को गुमराह करने का काम इस बजट में किया गया है। जो लोग एफडीआई का विरोध करते थे वो आज एफडीआई को हर क्षेत्र में लागू कर रहे हंै। यह बजट पूरी तरह से आमजन विरोधी व निराशाजनक बजट है।

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस ने बताया महंगाई बढ़ाने वाला बजट

ट्रेंडिंग वीडियो