scriptमोहन सरकार के इस फैसले की कांग्रेस ने की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष भी अच्छा बताने से खुद को रोक न पाए | Congress praised this decision of Mohan government even opposition leader could not stop himself from calling it good | Patrika News
भोपाल

मोहन सरकार के इस फैसले की कांग्रेस ने की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष भी अच्छा बताने से खुद को रोक न पाए

मोहन सरकार के इन फैसलों की प्रदेश के लोग ही नहीं बल्कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाई।

भोपालJan 04, 2024 / 09:08 pm

Faiz

news

मोहन सरकार के इस फैसले की कांग्रेस ने की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष भी अच्छा बताने से खुद को रोक न पाए

मध्य प्रदेश में एक बार फिर बनी भाजपा की सरकार के नए मुखिया डॉ. मोहन यादव ने अपने कार्यकाल के कुछ दिनों के भीतर बता दिया है कि उनके कामकाज का अंदाज थोड़ा अलग है। सरकार के कार्यकाल ने अभी एक महीना भी पूरा नहीं किया कि अबतक दो जिलों के कलेक्टरों को उनकी गलती पर अपनी कुर्सी गंवाना पड़ गई है। भाजपा के जानकारों की माने तो प्रदेश की मोहन सरकार फिलहाल जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। मोहन सरकार के इन फैसलों की प्रदेश के लोग ही नहीं बल्कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रही।

 

ताजा मामला शाजापुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल का है, जिन्हें एक ड्राइवर से बदतमीजी करने पर अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मामले गंभीरता से लेते हुए शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया है। सीएम मोहन ने इस दौरान कहा कि ‘सभी के काम और भाव का सम्मान होना चाहिए। शाजापुर में ट्रक ड्राइवर से जुड़ी घटना में कलेक्टर को पद से हटाया गया है। ये सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों को अपनी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखना चाहिए।’

 

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra : एमपी में इन रास्तों से गुजरेंगे राहुल गांधी, देखें रोड मेप


नेता प्रतिपक्ष ने तारीफ के साथ कसा तंज

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1742778733264826835?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक तरफ तो मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इस फैसले की तारीफ की है तो वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना भी साधा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि ‘शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल को एक ड्राइवर भाई की औकात दिखाने पर उनके पद हटाया जाना अच्छी बात है। लोकतंत्र में जनता से उसकी औकात पूछने का अधिकार नौकरशाहों को नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘जनता सर्वोपरि थी, सर्वोपरि है और हमेशा रहेगी। शाजापुर कलेक्टर को ‘औकात’ पूछने की सजा दी जाना सही फैसला है। शिवराज-राज के बेलगाम कलेक्टरों को एक-एक करके निपटाना गलत भी नहीं है। गुना कलेक्टर को बस हादसे की सजा मिली तो शाजापुर कलेक्टर को भरी मीटिंग में अपनी ताकत दिखाने की। गंदगी के खिलाफ स्वच्छता अभियान तो चलना ही चाहिए।’

 

यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय 108 लोगों की ये टीम बजाएगी डमरू, आ गया बुलावा


जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही सरकार

भाजपा के जानकारों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एमपी में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने की सलाह दे रखी है। ये भी कहा जा रहा है कि जिन दो जिलों के कलेक्टरों को गलती पर पद से हटाया गया, उसकी सलाह भी केंद्रीय से ही मिली थी। गुना में बस दुर्घटना में 13 यात्रियों की मौत के बाद सीएम मोहन ने कलेक्टर तरुण राठी और परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को हटाया था। इसके बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय झा और गुना एसपी पर भी इसकी गाज गिरी। ऐसे ही जबलपुर में धान खरीदी घोटाले में नागरिक आपूर्ति निगम के आम के साथ जिला खाद्य नियंत्रक और मार्कफेड के डीएम को भी सस्पेंड किया गया।

//?feature=oembed

Hindi News/ Bhopal / मोहन सरकार के इस फैसले की कांग्रेस ने की तारीफ, नेता प्रतिपक्ष भी अच्छा बताने से खुद को रोक न पाए

ट्रेंडिंग वीडियो