scriptनेता प्रतिपक्ष का आरोप, शिवराज सरकार में बढ़ गए हैं घोटाले | congress opposition leader dr govind singh target on shivraj govt | Patrika News
भोपाल

नेता प्रतिपक्ष का आरोप, शिवराज सरकार में बढ़ गए हैं घोटाले

कांग्रेस नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लगाए शिवराज सरकार पर अनेक आरोप…।

भोपालAug 27, 2022 / 04:26 pm

Manish Gite

govind.png

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता डा. गोविंद सिंह ने शनिवार को राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। डा. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापमं के बाद एक और घोटाला हुआ है। वो है नर्सिंग कॉलेजों का घोटाला।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब से शिवराज सरकार आई है, घोटाले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में व्यापमं की तरह एक और घोटाला हुआ है। इस बार नर्सिंग कॉलेज घोटाला हुआ है। प्रदेश में कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग कॉलेज खुल गए हैं।

कमलनाथ सरकार के कद्दावर नेता डा. गोविंद सिंह ने इस मामले में जब हमारे साथी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय ने जांच करवाई। इस जांच में कई नर्सिंग कॉलेज अमानक पाए गए।

 

एफआईआर दर्ज हो

विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने कहा कि पूरी तरह से मानकों पर खरे उतरने वाले 50 नर्सिंग कॉलेज हैं। मैं मुख्यमंत्री से पूछता हूं कि इस तरह का घोटाला कैसे हो सकता है। मुख्यमंत्रीजी इस बारे में श्वेत पत्र जारी करें और जो भी इस घोटाले में संलिप्त हैं, उन पर एफआईआर दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे अवैध नर्सिंग कालेजों की जानकारी मुख्यमंत्री को भी थी।

 

https://youtu.be/JPdxGF8HK6E

विधानसभा में उठेगा मामला

डा. गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में कार्रवाई करें, नहीं तो हम मामला विधानसभा में उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। इसकी जांच ईडी या सीबीआई क्यों नहीं कर रही है।

 

यहां गायब है ईडी और कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा भी गोविंद सिंह के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। मिश्रा ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि व्यापमं में मंत्री जेल जा सकते हैं या तत्कालीन राज्यपाल पर एफआईआर दर्ज की जासकती है, तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पर पर भी ध्यान देना चाहिए। क्या वे दूध के धुले हैं? मिश्रा ने कहा कि जब सीबीआई-ईडी जैसी संस्थाएं खुद संज्ञान ले सकती हैं तो इस समय वे कहां हैं।

Hindi News / Bhopal / नेता प्रतिपक्ष का आरोप, शिवराज सरकार में बढ़ गए हैं घोटाले

ट्रेंडिंग वीडियो