चलने से फर्क पड़ता है लेकिन जब तक बूथ स्तर पर काम नहीं करेंगे तब तक वोट नहीं बढ़ेंगे- विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि चलने से फर्क पड़ता है लेकिन जब तक बूथ स्तर पर काम नहीं करेंगे तब तक वोट नहीं बढ़ेंगे। मीडिया के सवाल पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह यात्रा भारत जोड़ो भी है और कांग्रेस जोड़ो भी है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस जोड़ो यात्रा है तो गलत क्या है, तोडऩे की बात तो नहीं कर रहे।
जब राहुल गांधी खुद कह रहे हैं कि अध्यक्ष नहीं बनना है तो फिर जबरदस्ती क्यों -इंदौर में मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के छोटे भाई कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी खुद कह रहे हैं कि अध्यक्ष नहीं बनना है तो फिर जबरदस्ती क्यों उन्हें बनाने की बात कर रहे। बार.बार क्यों इसके पक्ष में फिर माहौल पैदा कर रहे हैं। यह गलत है। मैं इसके पक्ष में नहीं हूं।