पुलिस का दावा है कि दोनों के बीच विवाद के पुख्ता प्रमाण मिल चुके हैं। सोनिया ने भी सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री (formar minister) के खिलाफ इबारत लिखी है, जिसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के प्रकरण में आधार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर एफआईआर
इधर, पुलिस ने सोनिया के बेटे आर्यन को नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा है कि वह सोनिया की ओर से हाथ से लिखा हुआ कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश करे, ताकि हैंडराइटिंग का मिलान कराया जा सके। इससे पहले पुलिस ने शाहपुरा में सिंघार के बंगले, अंबाला स्थित सोनिया के घर से दस्तावेज बरामदगी का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री उमंग सिंघार पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज, बेटा बोला- ‘1 महीने में करने वाले थे शादी’
बेटे ने सीएम को लिखा पत्र
सोनिया के बेटे आर्यन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) को पत्र लिखा है। उसने कहा है कि राजनीति फायदा लेने के लिए सिंघार को पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी बना दिया है, लेकिन वह मां की मौत का राजनीतिक फायदा किसी को नहीं लेने देगा। आर्यन ने लिखा है कि 17 मई को पुलिस ने उनके बयान लिए थे। इसमें उसने कहा था कि मां और उमंग के अच्छे रिश्ते थे। पुलिसने उसके दोबारा बयान भी लिए। इस बार उसे मानसिक और मौखिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। आर्यन ने सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।