scriptकांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कहा आतंकवादी, बीजेपी से पूछा क्यों दिया टिकट? | Congress media incharge KK Mishra called MP Pragya Thakur a terrorist | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कहा आतंकवादी, बीजेपी से पूछा क्यों दिया टिकट?

कांग्रेस मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा बोले- कांग्रेस पर दंगा फैलाने के आरोप लगा रहे, लेकिन बीजेपी ने आतंकी को टिकट क्यों दिया ?

भोपालApr 07, 2023 / 08:16 pm

Shailendra Sharma

kk_mishra.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बयानबाजी तेज होती जा रही है। प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं इसी कड़ी में जब भाजपा की ओर से कांग्रेस पर दंगे फैलाने के आरोप लगाए गए तो कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है। कांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी कहते हुए उन्हें भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने पर सवाल उठाया गया है।

 

सांसद प्रज्ञा ठाकुर आतंकवादी- केके मिश्रा
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष केके मिश्रा ने भाजपा की ओर से कांग्रेस पर दंगा फैलाने के आरोप लगाए जाने को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। केके मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पर दंगा फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं ऐसे में भाजपा को इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि उसने आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट क्यों दिया। केके मिश्रा यहीं नहीं रुके उन्होंने आलोक प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा के वायरल वीडियो को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि आलोक शर्मा का जो वीडियो सामने आया है वो क्या मोहब्बत का संदेश दे रहा है। हां अगर ये वीडियो किसी कांग्रेसी का होता तो कलेक्टर अभी तक रासुका लगा देते। बता दें कि आलोक शर्मा का हनुमान जयंती पर दिए गए एक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें

भाजपा नेता ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो यार, शूर्पणखा दिखती हो’


बीजेपी ने किया पलटवार
केके मिश्रा के बयान पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कानून के राज में फैसले नहीं सुनाए जाते, फैसले कोर्ट ही सुनाते हैं। इस तरह की भाषा बोलने से बचें, यहां संविधान का राज है। जनता जनादेश देकर सरकार बनाती है और निर्णय न्यायालय ही करती है।

देखें वीडियो- कैलाश विजयवर्गीय ने कहा लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं कि शूर्पणखा दिखती हैं

https://youtu.be/9YYdnA2e7o4

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को कहा आतंकवादी, बीजेपी से पूछा क्यों दिया टिकट?

ट्रेंडिंग वीडियो