भोपाल

सीएम शिवराज के बेटे पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी में मचा हडकंप

सीएम शिवराज के बेटे पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और अरुण यादव ने कई सवाल खड़े किए हैं।

भोपालDec 24, 2017 / 04:26 pm

दीपेश तिवारी

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने रविवार को पीसीसी की बैठक में प्रदेश सरकार शिवराज पर जमकर हमला बोला। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट तो नहीं कर रहे। पीसीसी की बैठक में मीडिया से चर्चा करते हुए अरुण यादव ने कहा कि शिवराज बताए कि उनके बेटे के लिए दूध का धंधा करने का पैसा कहा से आया है।
कांग्रेस ने पूछे ये सवाल
उन्होंने कहा कि हॉलेंड की एचएफएल नस्ल की 200 गाय खरीदी, 5 करोड़ का कर्ज लिया। प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया की मौजूदगी में अरुण यादव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि कार्तिकेय को बैंक ने कर्ज के लिए 5 करोड़ की स्वीकृत दिए, क्या प्रदेश के अन्य बेरोजगारों की भी सरकार ऐसे ही मदद करेगी। अरुण यादव ने कहा कि जब दुग्ध संघ किसानों से गाय का दूध 26 रुपए और भैंस का दूध 42 रुपए प्रति लीटर के भाव से खरीदता है तो मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय की डेरी का दूध 65 रुपए किलो क्यों बेचा जाएगा।
मध्यप्रदेश 4.00 बजे
1. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज, उनके पुत्र पर बोला हमला। बोले शिवराज बताएं, बेटे के दूध के धंधे के लिए कहां से आया पैसा।
2. मुख्यमंत्री देशी गाय की बात करते हैं बेटे के लिए विदेशी गाय। हॉलैंड की एच एफ एल नस्ल की 200 गाय खरीदी, 5 करोड़ का लिया कर्ज। शिवराज के बेटे कार्तिकेय के इनकम के सोर्स पूछे अरुण यादव ने।
3. उन्होंने सवाल किया कि कार्तिकेय एवं उनके परिवार ने 10 एकड़ जमीन कब कैसे किन नामों से किससे और किस के नाम पर खरीदी है यह भी सार्वजनिक होना चाहिए।
अरुण यादव ने कहा कि मांग करते हुए कहा कि आम किसानों के पशुओं का दूध भी 50 रुपए प्रति किलो के भाव से समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह खुलासा करे कि उनके पुत्र की डेरी से निर्मित दूध की ब्रांडिंग किसने की। अरुण यादव की जानकारी के अनुसार यह ब्रांडिंग जनसंपर्क विभाग के माध्यम से वर्षों से इवेंट मैनेजमेंट का काम कर रहे संजय प्रकट नामक व्यक्ति ने किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय के व्यवसाय करने पर कोई आपत्ति नहीं है किंतु इस बात की आशंका है कि भ्रष्टाचार के माध्यम से कमाई गई अकूत संपत्ति को मुख्यमंत्री ऐसे व्यवसायों के माध्यम से व्हाइट मनी में तब्दील करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कार्तिकेय एवं उनके परिवार ने 10 एकड़ जमीन कब कैसे किन नामों से खरीदी है यह भी सार्वजनिक होना चाहिए।
कामकाज को लेकर हुई थी बैठक

इसके पहले बीते शनिवार की बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में वर्तमान और पूर्व विधायाकों सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ 2018 में होने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव के कामकाज को लेकर बैठक की थी। इस दौरान कांग्रेस प्रभारी ने पार्टी के कामकाज को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पूरा फोकस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनाव पर रहेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस हार कर भी जीती है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। 24 दिसंबर को इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया इंदौर, उज्जैन संभाग के नेताओं, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

Hindi News / Bhopal / सीएम शिवराज के बेटे पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी में मचा हडकंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.