scriptकांग्रेस नेता के भाई ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म | Congress leader's brother put drug in cold drink and rape | Patrika News
भोपाल

कांग्रेस नेता के भाई ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म

कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

भोपालJul 18, 2018 / 07:58 am

Pushpam Kumar

congress

कांग्रेस नेता के भाई ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म

भोपाल. नरेला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस अध्यक्ष के भाई ने युवती के कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में शादी का झांसा दिया और जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

इसके बाद युवती से लगातार ज्यादती की। युवती नरेला विधान सभा कांग्रेस अध्यक्ष से जब इंसाफ मांगने गई तो उसने गाली-गलौच कर कमरे में बंद कर दिया। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ऐशबाग निवासी 23 वर्षीय युवती एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। 2015 में इनकी दोस्ती नरेला कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष तारिक अली के भाई सारिक से हुई थी।

कांग्रेस का पार्षद प्रत्याशी रह चुका है तारिक : सारिक के भाई तारिक कांग्रेस से नरेला विधानसभा अध्यक्ष के साथ-साथ ए-1 ब्रेड के मालिक हैं। पूर्व में कांग्रेस के टिकट से पार्षद चुनाव लड़े थे और हार गए थे। कांग्रेस के बड़े नेता इनके करीबी बताए जाते हैं। कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह चौहान द्वारा नरेला विधानसभा में निकाली गई यात्रा का इंचार्ज भी तारिक अली रह चुके हैं।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म : युवती ने बताया कि पहले उसने शादी के लिए हामी भरी। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा। एक दिन मैंने उससे शादी का याद दिलाया तो मेरे ऊपर गुस्सा हो गया और चिल्लाकर बोलने लगा। उसने मुझे धमकी दी कि मेरी बहुत पहुंच है। सब कुछ खत्म कर दूंगा। उसने कहा कि अभी वो वीडियो मैंने डिलीट नहीं किया है।वीडियो वायरल कर दूंगा तो तुम कहीं की नहीं रहोगी। इसके बाद मैं काफी डर गई थी।
इंसाफ मांगने गई तो मुझे कमरे में बंद कर दिया : युवती ने एफआइआर में बताया कि सारिक द्वारा मेरे साथ किए गए गलत काम को लेकर मैं काफी डरी हुई थी। मैं एक दिन उनके घर चली गई। वहां पर सारिक के भाई तारिक और राजा थे। मुझे देखते ही दोनों गाली-गलौच करने लगे। मुझे कमरे में बंद कर दिया।
किसी तरह छूटकर मैं अपने घर पहुंची। इसके बाद मैंने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। युवती ने शिकायत में बताया कि उसे शराब जैसा पेय पदार्थ भी इन लोगों ने उसे कमरे में पिलाया। युवती ने कहा कि मुझे इंसाफ मिलना चाहिए। इनकी बहुत पहुंच है। मुझे डर लग रहा है कि ये लोग हमारे साथ कुछ भी कर सकते हैं।
पीडि़ता ने जीरो पर अशोका गार्डन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच हमारे पास आई है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी तारिक और राजा सह आरोपी हैं। मामले में युवती का बयान लिया गया है। तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लोकेंद्र सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बिलखिरिया

Hindi News / Bhopal / कांग्रेस नेता के भाई ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म

ट्रेंडिंग वीडियो