एमपी सरकार पर बड़ा आरोप
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा है- मध्यप्रदेश में सिर्फ उपचुनाव वाले स्थानों पर खाद पहुंचना प्रदेश के बाकी किसानों के साथ धोखा है। खाद की जरूरत हर जगह समान रूप से होती है लेकिन बाकी हिस्सों में जरूरत का 5% डीएपी भी नहीं पहुंच रहा है। चुनावी लाभ के लिए इस तरह से खाद की आपूर्ति करवाना भाजपा सरकार की बेशर्मी को दिखाता है। इससे साफ होता है कि वोट के लिए वो किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।दिवाली से पहले लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रू. सैलरी वाला सोसायटी कर्मचारी निकला करोड़पति
बता दें मध्यप्रदेश के अलग अलग हिस्सों से लगातार इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। लंबी लंबी कतारें लगाए हुए हैं और कुछ स्थानों पर पुलिस की लाठियां भी किसानों को खाद के बदले खानी पड़ी हैं। खाद के मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश में पहले से ही कांग्रेस सरकार पर हमलावर थी और अब जयराम रमेश ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है ।