यह ताजा मामला सागर का है, जहां करीब ढाई-तीन सौ लोगों की एक सभा को वे संबोधित कर रहे थे। बार-बार वे भाजपा की विधायक पारुल साहू को दारूवाली बोलकर संबोधित कर रहे थे। इस आपत्तिजनक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता की इस आपत्तिजनक शब्द कहने की बात पर जिले में राजनीति गर्मा गई है। भाजपा नेताओं ने एक तरफ कांग्रेस नेता से इस्तीफे का मांग की है। इसके बाद जिले की राजनीति अब भोपाल तक पहुंच गई है। कांग्रेस नेता का मामला प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भी पहुंच गया है। गोविंद सिंह राजपूत के बयान का यह वीडियो भी पहुंच गया है।
बताया जाता है कि कांग्रेस नेता ने सागर जिले के सेमाढाना गांव में एक सभा के दौरान विधायक पारुल साहू को दारूवाली विधायक कहकर संबोधित करते हुए अश्लील टिप्पणी भी की। कांग्रेस नेता ने विधायक की तुलना भी शराब से कर दी। उन्होंने कहा कि दारू जितनी पुरानी होती है, उतनी अच्छी होती है। कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल हो जाने के बाद उनकी कड़ी निंदा हो रही है। इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी कमेंट्स किए जा रहे हैं।