पढ़ें ये खास खबर- राजधानी दौरे पर सिंधिया : तय कार्यक्रमों के बीच समर्थक मंत्रियों के साथ अचानक गृहमंत्री के घर पहुंचे सिंधिया, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
सिंधिया ने बुधवार को अशोकनगर में दिया था बयान
अरुण यादव द्वारा किये गए इस जुबानी हमले की वजह बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मध्य प्रदेश दौरे के दौरान दिये गए एक बयान की वजह से है, जिसमें सिंधिया से जब मीडिया द्वारा केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल होने से जुड़ा सवाल किया, तो उन्होंने पहले तो उसे टाल दिया, फिर उन्होंने कहा कि, ‘आप 20 साल से मुझे जानाते हो भैय्या, उसी रट पर लगे हुए हो, आखिर आप कब सीखोगे कि, मेरा डीएनए क्या है?’ सिॆंधिया ने खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा कि, ‘मेरा डीएनए सेवा का है और मैं वही कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि, भाजपा में शामिल होने के सवा साल बाद भी ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने की मांग उनके समर्थक लगातार करते आ रहे हैं, लेकिन, पद के पीछे भागना उनके डीएनए में नहीं है।
पढ़ें ये खास खबर- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार से पूछा ऐसा सवाल- तिलमिला उठी भाजपा, सीएम शिवराज बोले- ‘ये तालिबानी दिमाग है’
अरुण यादव ने किया तीखा हमला
उनके इसी बयान पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा है कि, ‘सिंधिया परिवार के डीएनए में ही गद्दारी है। जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा था। उनकी सेवा चाकरी में लगे थे। ऐसा डीएनए है सिंधिया का।’