अमिताभ अग्निहोत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार का उल्लेख करते हुए लिखा कि जीतू पटवारी नर्सिंग घोटाला, आयुष्मान घोटाला, कोरोना घोटाले को चुनावी मुद्दा नहीं बना पाए। यही कारण है कि कांग्रेस के 66 विधायकों के क्षेत्रों में पार्टी बुरी तरह हार गई। प्रदेश में कांग्रेस चापलूसों, पट्ठों और पूंजीवादियों की वजह से चुनाव हारी। जीतू पटवारी अध्यक्ष बने रहे तो कांग्रेस अगले चुनावो में 20 सीट भी नहीं जीत पाएगी।