बैलगाड़ी यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह , राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा, सांसद कांतिलाल भूरिया सहित अन्य नेता यात्रा में शामिल रहे। बैलगाड़ी यात्रा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से शाम 4 बजे शुरू हुई। वहीं इससे पहले पुलिस प्रशासन ने कई चौराहों पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं।
वहीं यात्रा शुरू होने से पहले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी में अपने चेंबर का शुभारंभ किया। कांग्रेस कार्यकर्ता और सेवादल के साथ चुनावी प्लानिंग की बैठक भी ली। इस दौरान पीसीसी में सेवादल भी तैनात रहे। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष बनने के बाद यह सांसद सिंधिया की पहली बैठक है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहें।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीसीसी के अपने चेंबर का पूजा-पाठ कर शुभारंभ किया। इसके बाद चुनावी प्लानिंग की बैठक ली। बैठक में सुरेश पचौरी, कमलनाथ सहित कांग्रेस सेवादल और अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई सहित प्रदेश भर से आए सेवादल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सूची में फर्जीवाड़ा को लेकर सियासत
इधर, मध्यप्रदेश में कम से कम 60 लाख फर्जी वोटर शामिल किए जाने का दावा करते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही इसके लिए भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गड़बड़ी करने वाले सभी रिटर्निंग आफिसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।