कांग्रेस शेष बचे चार उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी करने लगी है। इन सीटों के लिए 50 से ज्यादा दावेदारों ने टिकटमांगाहै। कांग्रेस को जिताऊ चेहरा तलाशने में मुश्किल आ रही है। कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों के नाम घोषित करसकती है। मेहगांव विधानसभा सीट से चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के भांजे राहुल भदौरिया भी कतार में हैं। बड़ामलहरा में जातिगत समीकरण मुश्किल पैदा कर रहे हैं। मुरैना और ब्यावरा में भी दावेदारों की फौज है।
भाजपा में तीन सीटों पर टिकट के लिए बेहद खींचतान है। कांग्रेस से भाजपा में आने वाले बागियों के कारण 25 सीटों पर चेहरे लगभग तय हैं। जो तीन सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं, उन पर असमंजस है। आगर सीट पर भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल थे। जौरा और ब्यावरा सीट पर कांग्रेस विधायक थे, जिनके निधन के बाद अब उपचुनाव हो रहे हैं। इन तीनों सीटों पर भाजपा के लिए वापसी का मौका है, जबकि कांग्रेस के सामने इन सीटों को बचाए रखने की बड़ी चुनौती है। ऐसे में भाजपा को इन तीन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर मुश्किल हो रही है।