पढ़े ये खास खबर- दिल्ली सीमा पर जारी किसान आंदोलन पर मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- भ्रम दूर करने हमने बनाया मेगा प्लान
इस तरह होगी उम्मीदवार के नाम की घोषणा
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने प्रेस वार्ता के जरिये दी। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस फार्मूले को हरी झंडी दी है, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए कमेटियां भी गठित की जा रही हैं। कमेटियों में एक महिला सदस्य को भी शामिल किया जाएगा। कमेटी प्राथमिकता के आधार पर सिंगल नाम का चयन कर प्रदेश कमेटी को भेजेगी। प्रदेश कमेटी से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद उम्मीदवारे के नाम की घोषणा होगी।
पढ़े ये खास खबर- 3 मरीजों की मौतों के बाद होगा बड़ा बदलाव, मंत्री बोले- हमीदिया में शिफ्ट होगा सुल्तानिया अस्पताल
प्रभारी और सह प्रभारियों का ऐलान
इसके साथ ही सोमवार को 12 निकायों के लिए कमेटियों का गठन करते हुए प्रभारियों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है। इसके साथ, इन निकायों में प्रभारी और सह प्रभारियों को नियुक्त भी करक दिया गया है। भोपाल नगर निगम के चुनाव के लिए पूर्व मंत्री और जबलपुर पूर्व से विधायक लखन घनघोरिया को प्रभारी बनाया गया है, जबकि कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ अकील, आरिफ मसूद, अरुण श्रीवास्तव और मांडवी चौहान को शामिल किया गया है।
पढ़े ये खास खबर- सनसनीखेज घटना : मां ने पहले अपने बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद भी लगा ली फांसी
निकाय स्तर पर जारी किया जाएगा संकल्प पत्र
संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने ये भी बताया कि, कांग्रेस निकाय चुनाव शहरी विकास के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी। इसके लिए हर निकाय का अलग-अलग संकल्प पत्र बनाया जाएगा। आपको बता दें कि, कांग्रेस ने इससे पहले 2018 के विधानसभा और 2020 के उप-चुनाव में भी विधानसभा वार संकल्प पत्र जारी किये थे।
‘केंद्र सरकार ने किसानों के हित में लागू किया कृषि कानून’, देखें वीडियो