ये भी पढ़ें- देवदूत बन बचाईं जिंदगियां, रातभर बिना रुके दौड़ाया टैंकर, 7 घंटे में 400 दूर किमी. दूर से लेकर पहुंचे ऑक्सीजन
22 बार फोन करने पर भी कलेक्टर ने नहीं उठाया फोन
लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि- आपको यह पत्र दुखी मन से वर्तमान में कोविड की महामारी की वजह से लिख रहा हूं। ग्वालियर जिले के दंडाधिकारी होने के नाते आपकी जिम्मेदारी है कि संकट के समय में जनता के जीवन की रक्षा के लिए तत्काल आवश्यक मदद करें। मैंने कल 23 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आप को करीब 22 बार फोन नंबर 87179 99836 और 89898 67665 पर व आपके कार्यालय के फोन नंबर 0751-244 6200 पर फोन किया। लेकिन आपने फोन नहीं उठाया और न ही आपकी तरफ से कोई जवाब आया। मुझे आपसे इस महामारी के संकट में दो सामाजिक कार्यकर्ता के जीवन रक्षा हेतु मदद की आवश्यकता थी।
ये भी पढ़ें- भारी किल्लत के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी, गोदाम से 83 सिलेंडर जब्त
कलेक्टर के फोन न उठाने पर मंत्री को किया फोन
बार-बार फोन करने के बाद भी जब कलेक्टर ने विधायक गोविंद सिंह का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को फोन किया। जिन्होंने एक ही बार फोन करने के बाद रिटर्न कॉल कर विधायक डॉ. गोविंद सिंह से बात की और उनके द्वारा बताए गए दोनों लोगों को मदद मुहैया कराई। मंत्री की इस मदद के लिए विधायक ने उनका शुक्रिया भी अदा किया है।
ये भी पढ़ें- बिजली बंद होते ही अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तड़पते रहे मरीज, देखें वीडियो
सीएम को पत्र लिखकर जताई नाराजगी
कलेक्टर के इस व्यवहार से दुखी होकर विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने पत्र लिखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी शिकायत की है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम से अपील की है कि वो प्रदेश में जिम्मेदारी के पद पर बैठे नौकरशाहों को सावधान करें कि कम से कम संकट के समय आम जनता और जनप्रतिनिधियों से संवाद बना लिया करें।
देखें वीडियो- कांग्रेस विधायक ने अफसरों को बैरंग लौटाया