ज्यादा कैश के मामले में ये दस्तावेज जरूरी
– अगर कैश 50 हजार से ज्यादा है तो वह कहां से निकाला, एटीएम की रसीद या मैसेज
– अगर किसी से लिया है तो उससे लेन देन संबंधी दस्तावेज भी साथ रखें
– पेट्रोल पंप का कैशियर है तो वह अपने मैनेजर का एक उसी तारीख का पत्र रखे जिस तारीख में रुपए जमा कराने गया है।
– ये निमय, गैस एजेंसी, व्यापारी, किराना कारोबारी व अन्य ऐसे लोगों पर लागू होता है जिनका रोजाना का लेन देन ज्यादा है।
नेताजी ने झांकी, गरबा पंडाल से मांगे वोट तो जुड़ जाएगा खर्चे में: आने वाले दिनों में नवदुर्गा पर्व को लेकर झांकी और गरबा पंडालों की धूम मचने वाली है। ऐसे में नेताजी भी इन मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन इसके लिए जिला निर्वाचन की खर्चे की टीमें वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगी और सी विजिल ऐप में आने वाले वीडियो की शिकायत की जांच करेंगी। नेता जी पूजा पाठ कर सकते हैं, अगर माइक हाथ में लेकर कोई भी घोषणा या ऐसी बातें बोली जो मतदाता को प्रभावित करेंगी, तो उस आयोजन का खर्चा नेताजी के चुनावी खर्चे में जुड़ जाएगा।