scriptCM शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में कहीं भी नहीं है लॉकडाउन | cm shivraj said there is no lockdown in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

CM शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में कहीं भी नहीं है लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में कहीं भी नहीं है लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने बताया-‘लॉकडाउन’ और ‘जनता कर्फ्यू’ के बीच का अंतर।

भोपालApr 11, 2021 / 09:35 pm

Faiz

news

CM शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में कहीं भी नहीं है लॉकडाउन

भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की समीक्षा के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार प्रदेश के सभी जिलों के साथ क्राइसिस मेनेजमेंट की बैठक ले रहे हैं और तत्काल ही आवश्यक्ता के अनुसार फैसले और सहूलतें भी मुहैय्या करा रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने ये स्पष्ट किया कि, मध्य प्रदेश में कहीं भी लॉकडाउन नहीं है और न पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया जाएगा। सीएम ने कहा कि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा जनता से चर्चा कर कुछ स्थानों पर कुछ गतिविधियों पर रोक लगाई है। प्रदेशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। आर्थिक गतिविधियां चालू रहेंगी, ताकि लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित न हो।

 

पढ़ें ये खास खबर- शिक्षकों के लिये जरूरी खबर : कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी टीचर्स कोरोना टीकाकरण केन्द्रों पर करेंगे ड्यूटी


सीएन ने जताया जनता का आभार

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि, जनता द्वारा सक्रिय सहयोग के आधार पर व्यवस्थाएं बनाकर हम इस बीमारी से लड़ रहे हैं। हमें विश्वास है कि, जल्द ही हम इस इस वैश्विक बीमारी पर काबू पा लेंगे। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने जनप्रतिनिधियों और जनता से संवाद किया, तो लोगों ने स्वयं आगे आकर कहा कि हम अपने यहां जनता कर्फ्यू लगाएंगे। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए स्वत:स्फूर्त भावना से लोग जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग दे रहे हैं। सीएम ने इसके लिये जनता का हृदय से आभार भी जताया।

https://twitter.com/hashtag/MPFightsCorona?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मध्य प्रदेश के 15 शहरों में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बातचीत के बाद कलेक्टर ने धारा 144 के तहत जनता पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। सीएम शिवराज के मुताबिक, स्थानीय स्तर पर जिन नगरों के लिये ‘जनता कर्फ्यू’ सुनिश्चित किया गया है, इसे लॉकडाउन नहीं कहेंगे। क्योंकि, इस दौरान कई गतिविधियों में छूट दी गई है। जैसे- मेडिकल स्टोर, सब्जी, राशन की दुकान, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम खुले रहेंगे। मजदूर आदि को आवागमन की छूट रहेगी, उद्योग भी चलते रहेंगे।

 

लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों को कटनी पुलिस ने दी अनोखी समझाइश- Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80jq1n

Hindi News / Bhopal / CM शिवराज ने कहा- मध्य प्रदेश में कहीं भी नहीं है लॉकडाउन

ट्रेंडिंग वीडियो