script‘मिशन निवेश’ के लिए मुंबई दौरे पर शिवराज, अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपतियों से कर रहे मुलाकात | cm Shivraj meet many big industrialists including Ambani in mumbai | Patrika News
भोपाल

‘मिशन निवेश’ के लिए मुंबई दौरे पर शिवराज, अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपतियों से कर रहे मुलाकात

मध्य प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘मिशन निवेश’ की तर्ज पर मुंबई दौरे पर हैं।

भोपालNov 10, 2022 / 12:36 pm

Faiz

News

‘मिशन निवेश’ के लिए मुंबई दौरे पर शिवराज, अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपतियों से कर रहे मुलाकात

भोपाल. मध्य प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ‘मिशन निवेश’ की तर्ज पर मुंबई दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुंबई में अंबानी से लेकर देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। यही नहीं, मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी उद्योगपतियों से मध्य प्रदेश में निवेश करने को लेकर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि, फार्मा और मेडिकल से संबंधित उपकरणों के निर्माण की इकाइयों से जुड़े उद्योगों को प्रदेश में निवेश कराने पर खास फोकस है। साथ ही, संबंधित इकाईयों के अनुकूल माहौल की व्यवस्था प्रदान करने से संबंधित चर्चा होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान संबंधित उद्योगों की संभावनाओं से उद्योगपतियों की अवगत कराएंगे। इन्वेस्टर समिट को लेकर रोड शो और निवेश के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।

https://twitter.com/hashtag/InvestMPinMumbai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

-रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी से होगी सीएम शिवराज की मुलाकात।
-महिंद्रा एंड महिंद्रा के एम.डी., सीईओ डॉ. अनीश शाह से होगी सीएम शिवराज की मुलाकात।
-हिन्दुस्तान यूनिलिवर के सीईओ शसंजीव मेहता से होगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात।
-सीएट टायर्स के एम.डी.अनंत गोयनका, यू.एस. फार्मा के सीएमडी तपन संघवी से भी होगी सीएम शिवराज की मुलाकात।
-फार्मा एंड मेडिकल डिवाइसेज मैन्युफैक्चरर्स के सी.ई.ओ के साथ राउंड टेबल पर होगी सीएम सिवराज की चर्चा।

 

यह भी पढ़ें- उमा भारती के अज्ञातवास के सवाल को टाल गए शिवराज, दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर करने लगे बात, VIDEO


शिवराज ने सुबह 10:15 बजे ताज प्रेसिडेंट में की उद्योगपतियों के साथ बैठक

बैठक में महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी-सीईओ डॉ. अनीश शाह, हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीईओ संजीव मेहता, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी और धनराज नाथवानी शामिल हुए।


दोपहर 2 बजे राउंड टेबल चर्चा

इसके बाद दोपहर 2 बजे सीईएटी के एमडी अनंत गोयनका से चर्चा करेंगे। इसके बाद फार्मा के निवेशकों के साथ राउंड टेबल चर्चा होगी। बैठक में यूएस फार्मा के सीएमडी तपन सांघवी चेमेरिक्स लाइफ साइंसेस के डायरेक्टर एके मिश्रा, इंक्यूबे एथिकल फार्मा के एमडी मेहुल शाह, गुफिक बायोसाइंसेस के सीएमडी जयेश चोकसी, पीरामल ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन डॉ स्वाती पीरामल रहेंगे।


शाम 4 बजे वन टू वन बैठक करेंगे

बैठक में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीईओ सुधीर सीतापति, एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन सुश्री निसाबा, गोदरेज पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के चेयरमैन आनंद देशपांडे, एलेम्बिक फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर शौनक अमीन, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन निरंजन हीरानंदानी, सन फार्मास्युटिकल्स के फाउंडर-एमडी दिलीप सांघवी, पंचशील रियल्टी के चेयरमैन अतुल चोरडिया, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, पी एंड जी इंडिया के सीईओ एमडी एल.वी. वैद्यनाथन, लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ-एमडी एस एन सुब्रह्मण्यन के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे।

 

तीन बहनों के इकलौते मासूम भाई को कार ने रौंदा, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fa8i7

Hindi News / Bhopal / ‘मिशन निवेश’ के लिए मुंबई दौरे पर शिवराज, अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपतियों से कर रहे मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो