scriptएमपी की मंत्री कृष्णा गौर के मन में क्या है, सीएम डॉ. मोहन यादव ने खोला राज | CM Dr. Mohan Yadav told what is in the mind of Minister Krishna Gaur | Patrika News
भोपाल

एमपी की मंत्री कृष्णा गौर के मन में क्या है, सीएम डॉ. मोहन यादव ने खोला राज

CM Dr. Mohan Yadav Minister Krishna Gaur news सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुटकी ली।

भोपालOct 02, 2024 / 09:43 pm

deepak deewan

CM Dr. Mohan Yadav told what is in the mind of Minister Krishna Gaur

CM Dr. Mohan Yadav told what is in the mind of Minister Krishna Gaur

देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के मौके पर 2 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे सभाहाल में प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े के समापन का राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने नगरीय निकायों में 685 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता और खेल मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री कृष्णा गौर और सांसद आलोक शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान दो रोचक क्षण भी आए।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रदेशभर के नगरीय निकायों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के मंच से सीएम मोहन यादव को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम से भी जोड़ दिया। सीएम ने उज्जैन नगर निगम की सफाईकर्मियों से बात की।
यह भी पढ़ें : एमपी में दर्दनाक हादसा, 7 लोग डूबे, सगी बहनें, मामा-भांजा, मौसी-भांजी की मौत से पसरा मातम

इस बीच मंच से सीएम मोहन यादव अपना संबोधन शुरू करते हुए उज्जैन के कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को संबोधित करने लगे। ऐसे में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मंच पर उपस्थित लोग सीएम की ओर देखने लगे तो उन्हें तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपना भाषण शुरु किया।
मंत्री कृष्णा गौर से भी हुई चूक
कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव जैसी छोटी सी चूक मंत्री कृष्णा गौर से भी हुई। प्रदेश की विमुक्त, घुम्मकड़ और अर्धघुम्मकड़ जनजाति मंत्री कृष्णा गौर ने अपने संबोधन में सांसद आलोक शर्मा को भोपाल का महापौर बता दिया। हालांकि उन्हें भी अपने गलती का तुरंत ही अहसास हो गया और उन्होंने सांसद शर्मा को पूर्व महापौर कहते हुए अपनी गलती सुधार ली।

मन में महापौर शब्द रचा बसा

मजेदार बात यह है कि मंत्री कृष्णा गौर की इस गलती पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने चुटकी ली। उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि कृष्णा गौर लंबे समय तक महापौर रही हैं। इसलिए उनके मन में महापौर शब्द रचा बसा है।
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सफाईकर्मियों से वर्चुअली बात की। नगरीय निकायों में 685 करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन, शुभारंभ किया। सिंगल क्लिक से 125 सीएनजी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

Hindi News / Bhopal / एमपी की मंत्री कृष्णा गौर के मन में क्या है, सीएम डॉ. मोहन यादव ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो