राकेश बताते हैं कि शुरुआती दिनों में घर पर टीवी नहीं थी, इसलिए पड़ोस में रहने वाले दोस्त के घर जाकर टीवी देखा करते थे। जिस दिन दूरदर्शन पर पहली बार फिल्म का प्रसारण होना था, उस दिन सभी दोस्तों ने अपनी-अपनी कॉपी पर डेट और फिल्म का नाम लिखा था।
राकेश बताते हैं कि लगभग 80 पेज के डाटा में पिछले 36 साल से प्रसारित हुई फिल्मों के नाम व तस्वीरें मौजूद हैं। शुरु में फिल्मों के नाम और तारीख डायरी में लिखा करता था, लेकिन जब से कम्प्यूटर खरीद लिया, तब से सारा डाटा कम्प्यूटर पर डाल दिया। इसमें मेरी बेटी याशिका और देव ने मेरा साथ दिया।
राकेश वर्मा कहते हैं कि जब उन्हें किसी कार्य के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है तो उनकी पत्नी कृष्णा वर्मा डाटा अपडेट करती हैं। जब उनके पिता का देहांत हुआ था तब उनके दोस्तों ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला डाटा तैयार करके उन्हें दिया।
संग्रह में खास
राकेश दावा करते हैं कि दिसंबर 1982 से अभी तक प्रसारित हुई फिल्मों में से एक भी नाम लिस्ट में से गायब नहीं है। इसके साथ ही मैंने अपने कलेक्शन में उन फिल्मों के बार में भी जानकारी दी है, जो एक से ज्यादा बार प्रसारित हो चुकी हैं। संग्रह में भोपाल दूरदर्शन की शुरुआत 20 अक्टूबर 1992 की जानकारी भी शामिल है।