कृष्ण के बाल रूप में तैयार किया
हार्दिक की मां मोनिका परिहार ने बताया कि मेरा बेटा डेढ़ साल का है। जिसे मैंने कृष्ण के बाल रूप में तैयार किया है। उसे मैंने धोती और कुर्ता की मदद से तैयार किया है। साथ ही मार्केट से खूबसूरत मुकुट लाकर उसे नॉटी लुक दिया है। साथ ही मुकुट में मोर पंख लगाकर कान्हा के लुक को कंपलीट किया है।
अयांशी तिवारी की मां अजंली ने बताया कि स्कूल में ऑनलाइन सेलिब्रेशन के लिए बेटी को राधा के कैटअप में तैयार किया है। जिसमें मैंने मेकअप के साथ लंबे बालों की चोटी का इस्तेमाल किया। उसके चेहरे पर बेबी मॉइश्चराइजर लगाया है। साथ ही मोर पंख को हाथ में लेकर कृष्ण के प्रेम को दर्शाया है।
शिखर सिंह की मां गरिमा ने बताया कि मैंने अपने बेटे को बाल गोपाल का रूप दिया है। इसके लिए वह बहुत एक्साइटेड था। स्कूल में भी कृष्ण की स्टोरी बताई गई। उसे बताया कि कृष्ण ने कंस को मारकर अच्छाई को जीत दिलाई। उसे मैंने साड़ी, साफा और मोरपंख से तैयार किया है।