आपको बता दें कि, पिछले एक माह से मध्य प्रदेश के भोपाल समेत, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, धार और खंडवा जिलों में चिकन पॉक्स संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं। चिकनपॉक्स में मरीजों को बुखार के साथ शरीर पर छोटे-छोटे लाल दाने भी हो जाते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चिकनपॉक्स संक्रमित बीमारी है और बच्चों के साथ ही व्यस्क और गर्भवती महिलाओं को भी इस बीमारी से खतरा है।
यह भी पढ़ें- रिहायशी इलाके में घुस आया भालू, डर के मारे लोग घरों में दुबके, इलाके के कुत्ते ने खदेड़ा, वीडियो वायरल
ये लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
स्वास्थ विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, वायरस के संक्रमण के कारण संक्रमित व्यक्ति के शरीर में खुजली, दाने और छाले के लक्षण दिखाई देते हैं। ये दाने छाती, पीठ और चेहरे पर भी हो सकते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी ये बीमारी दूसरे शख्स को भी अपना शिकार बना सकती है। मरीज के दानों और घावों से निकलने वाले पानी के संपर्क में आने से भी व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो सकता है।
क्या आप सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं? करें ये उपाय