scriptमंकीपॉक्स की देहशत के बीच अब इस राज्य में एक और वायरस का अलर्ट जारी | chicken pox alert has been issued in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

मंकीपॉक्स की देहशत के बीच अब इस राज्य में एक और वायरस का अलर्ट जारी

स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े चिकन पॉक्स के संबंध में दिशा निर्देश निर्देश जारी किए हैं।

भोपालJun 04, 2022 / 01:24 pm

Faiz

News

मंकीपॉक्स की देहशत के बीच अब इस राज्य में एक और वायरस का अलर्ट जारी

भोपाल. कोरोना का खतरा अबी थमा भी नहीं है कि, मंकीपॉक्स नामक संक्रमण ने दुनियाभर के कई देशों विकराल रूप धारण करना शुरु कर दिया है। मध्य प्रदेश में भी मंकीपॉक्स का अलर्ट जारी है। इसी बीच एमपी में एक और बीमारी का अलर्ट जारी किया गया है। इस संक्रमण का नाम है चिकन पॉक्स। स्वास्थ्य आयुक्त सुदाम खाड़े चिकन पॉक्स के संबंध में दिशा निर्देश निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल, ये निर्देश प्रदेश के सभी सीएमएचओ और स्वास्थ्य अधिकारियों की सतर्कता के लिए जारी किये गए हैं। इसमें संक्रमण की पहचान और इलाज से संबंधित एडवाइजरी दी गई है।

आपको बता दें कि, पिछले एक माह से मध्य प्रदेश के भोपाल समेत, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, धार और खंडवा जिलों में चिकन पॉक्स संक्रमण के 31 मामले सामने आ चुके हैं। चिकनपॉक्स में मरीजों को बुखार के साथ शरीर पर छोटे-छोटे लाल दाने भी हो जाते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चिकनपॉक्स संक्रमित बीमारी है और बच्चों के साथ ही व्यस्क और गर्भवती महिलाओं को भी इस बीमारी से खतरा है।

स्वास्थ विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, वायरस के संक्रमण के कारण संक्रमित व्यक्ति के शरीर में खुजली, दाने और छाले के लक्षण दिखाई देते हैं। ये दाने छाती, पीठ और चेहरे पर भी हो सकते हैं और फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैल सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी ये बीमारी दूसरे शख्स को भी अपना शिकार बना सकती है। मरीज के दानों और घावों से निकलने वाले पानी के संपर्क में आने से भी व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो सकता है।

 

क्या आप सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं? करें ये उपाय

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bcik4

Hindi News / Bhopal / मंकीपॉक्स की देहशत के बीच अब इस राज्य में एक और वायरस का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो