scriptकल से सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका, 15 मई है आखिरी तारीख | Chance to buy the cheapest gold from tomorrow | Patrika News
भोपाल

कल से सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका, 15 मई है आखिरी तारीख

– कल से खरीदें सस्ता सोना- सरकार दे रही मौका

भोपालMay 10, 2020 / 12:21 pm

Astha Awasthi

भोपाल। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। देश भर में 17 मई तक लॉकडाउन है। ऐसे में सब कुछ पूरी तरह से बंद है। सभी लोग घरों के अंदर हैं। कोरोना के चलते शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। सर्राफा बाजार बंद हैं। निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड में निवेश कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपके लिए 11 से 15 मई तक सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं तो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट, सोना एक दिन में 3450 रु., चांदी 4700 रुपए सस्ती

बता दें कि लॉकडाउन के समय सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लेकर आई है। सरकारी स्वर्ण बांड की अगली किस्त के लिए निर्गम मूल्य 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। अप्रैल सीरीज में गोल्ड बांड का भाव 4,639 प्रति ग्राम तय किया गया था। भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान में इसकी जानकारी दी। सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2020-21 की दूसरी श्रृंखला 11 मई 2020 से खुलकर 15 मई 2020 तक अभिदान के लिए खुली रहेगी। पहली श्रृंखला जारी करते समय स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,639 रुपये प्रति ग्राम था।

रिजर्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि सरकार 20 अप्रैल से सितंबर तक, छह चरणों में सॉवरेन स्वर्ण बांड जारी करेगी। भारत सरकार की ओर से ये बांड रिजर्व बैंक जारी करेगा। भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपये ग्राम प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे निवेशकों के लिये स्वर्ण बांड की कीमत 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगी।

जानिए कब होंगे बॉन्ड

दूसरी सीरीज: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी।

तीसरी सीरीज: 8 जून से लेकर 12 के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी।

चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी।

पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी।

छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी।

 

12 लाख करोड़ रुपए का सोना ही नहीं, सोनभद्र के बारे में ये पांच बातें जानकर रह जाएंगे हैरान

यहां से खरीद सकते हैं

निवेश गोल्ड बॉन्ड आप बैंकों, डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए भी खरीद सकते हैं।

ये है नियम

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / कल से सबसे सस्ता सोना खरीदने का मौका, 15 मई है आखिरी तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो