Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी मिलेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। आइए जानते है कैसे करें आवेदन…
Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना को लागू हुए 6 साल हो चुके है। इस योजना के तहत अब तक 35.36 करोड़ लोगों को कार्ड जारी किये जा चुके है। अब सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया है और विशेष लाभ देने की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश में 30 लाख बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है। आयुष्मान भारत मध्य प्रदेश के पोर्टल के अतिरिक्त अस्पतालों के आयुष्मान केंद्रो में आप अपना पंजीयन करा सकते हैं।
बुजुर्गो को मिलेगी उपचार सुविधाएं
आयुष्मान योजना के तहत आयकर की परिधि में आने वाले 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी योजना में शामिल हो सकेंगे। साथ ही पहले से सम्मिलित इस उम्र के बुजुर्गों को वर्ष में पांच लाख रुपये तक के अतिरिक्त उपचार की सुविधा रहेगी। वृद्धावस्था के हिसाब से बीमारियों के नए पैकेज भी जोड़े जाएंगे।
आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इसमें 1350 बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है। इसमें योजना का लाभ ले रहेलाभार्थी को हर वर्ष 5 लाख रुपये का राशि दी जाती है। अर्थात् योजना के अंतर्गत आऩे वाले 1350 बीमारियों का इलाज का खर्च सरकार द्वारा दिया जाता है।
योजना के पात्र
इस योजना का लाभ भूमिहीन व्यक्ति, अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ,कच्चे मकान में रहने वाले ,गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोगों को ही दिया जाता है ।