भोपाल

चमकी बुखार आने पर भी बचा सकते हैं कई मासूमों की जान, इस तरह पहचाने लक्षण और करें बचाव

चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम से ग्रस्त होकर अब तक 150 से ज्यादा बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए इसके लक्षण जानना बेहद ज़रूरी है।

भोपालJun 22, 2019 / 01:22 pm

Faiz

चमकी बुखार आने पर भी बचा सकते हैं कई मासूमों की जान, इस तरह पहचाने लक्षण और करें बचाव

भोपालः बिहार में मासूमों की मौत का तांडव मचाने वाले चमकी बुखार ( chamki bukhar ) यानी ( Acute Encephalitis Syndrome ) को लेकर मध्य प्रदेश के सवास्थ विभाग ( health department ), सरकारी और गैर सरकारी सभी अस्पतालों ( government and non government hospitals ) में सरकार ( government ) की ओर अलर्ट रहने के निर्देश दिये जा चुके हैं। हालांकि, एमपी में अब तक इस जानलेवा बुखार ( killer fever ) का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसके प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, प्रदेश सरकार ने स्वास्थ विभाग को अलर्ट मोड ( alert mode ) पर कर रखा है। हालांकि, अब तक बिहार में जिन बच्चों का केस बिगड़ा है, उनके परिजन को इस जानलेवा बुखार के बारे में जानकारी ही नहीं थी। हालांकि, चमकी बुखार ( Encephalitis fever ) को लेकर हुए अब तक के ( Analysis ) में ये बात सामने आई है कि, अगर शुरुआत में ही इसके लक्षण पहचान कर प्राथमिक उपचार शुरु कर दिया जाए, तो किसी मासूम की समय रहते जान बचाई जा सकती है। आज हम आपको चमकी बुखार के लक्षण ( chamki fever symptoms ) और उससे सतर्क ( chamki fever awareness ) रहने के तरीके बताएंगे। आप इस जानकारी को खुद तो समझें ही, साथ ही अपने परिचितों को भी शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक( aware )किया जा सके।


क्या है चमकी बुखार ?

एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम को हम आमतौर पर चमकी बुखार के नाम से जानते हैं। इस घातक संक्रमण के संपर्क में आते ही रोगी का शरीर सख्त होने लगता है। साथ ही, सिर और शरीर में ऐठंन होने लगती है। इसके अलावा शरीर के हर हिस्से में चमक चलने लगती है। इसी चमक के कारण इसे ‘चमकी’ के नाम से जाना जाता है। इंसेफ्लाइटिस दिमाग से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। दरअसल, दिमाग में लाखों कोशिकाएं और तंत्रिकाएं होती हैं, जिसकी वजह से शरीर के सभी अंग सुचारू रूप से काम करते हैं, लेकिन जब इन कोशिकाओं में सूजन आ जाती है तो उस स्थिति को एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम कहा जाता है।

पढ़ें ये खास खबर- किडनी खराब होने से पहले मिलने लगते हैं ये 5 संकेत, इन्हें ना करें नज़रअंदाज

चमकी बुखार आने पर रोगी की स्थिति

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ये एक संक्रामक ( viral ) बीमारी है। इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में मिलकर अपना प्रजनन शुरू कर देता है। शरीर में इसके वायरस की संख्या बढ़ने पर ये खून के साथ मिलकर व्यक्ति के दिमाग में पहुंच जाते हैं, जिससे दिमाग की कोशिकाएं सूज जाती हैं। हालात ज्यागा बिगड़ने पर सेंट्रल नर्वस सिस्टम ( central nervous system ) खराब हो जाता है।


इस तरह पहचाने लक्षण

चमकी बुखार में बच्चे को लगातार बुखार तेज होता जाता है। बदन में ऐंठन और चमक बढ़ती जाती है। स्थितियां बिगड़ने पर बच्चा दांत पर दांत चढ़ाने लगता है। कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश भी हो जाता है। यहां तक कि, शरीर पूरी तरह सुन्न हो जाता है और उसे झटके आने लगते हैं।

पढ़ें ये खास खबर- क्या आपके शरीर में भी है खास विटामिन्स की कमी? इन संकेतों से पहचाने

बुखार आने पर ऐसे की जा सकती है पुष्टी

एंसिफलाइटिस के दौरान डॉक्टर एमआरआई या सीटी स्कैन करवा सकते हैं। बुखार आने पर तुरंत खून या पेशाब की जांच कराकर इस बुखार पुष्टी की जा सकती । प्राइमरी एंसिफलाइटिस के मामलों में लंबर पंक्चर यानी रीढ़ की हड्डी से द्रव्य का सेंपल लेकर भी जांच करा लेना उचित होता है, इससे स्पष्ट रूप से रोग प्रमाणित हो सकता है। इसके अलावा, दिमाग की बायोप्सी कराकर भी स्थितियां आसानी से स्पष्ट हो सकती हैं।


बुखार आने पर इस तरह करें बचाव

-बच्चे को तेज बुखार आने पर उसके शरीर को गीले कपड़े से पोछें, ताकि, बुखार का असर बच्चे के दिमाग पर ना पहुंचे। इस विधि को सामान्य बुखार पर ही लागू कर देना चाहिए।

-डॉक्टर से परामर्श करके प्राथमिक तौर पर बुखार की दवा रोगी को बार बार देना जरूरी है ताकि, बच्चा बुखार के संक्रमण में ज्यादा ग्रस्त ना हो सके।

-बच्चे को साफ बर्तन में एक लीटर पानी डालकर ORS का घोल बनाकर बार बार पिलाएं ताकि, उसके शरीर में बुखार से लड़ने की पर्याप्त शक्ति बनी रहे। याद रखें, घोल उतना ही बनाएं, जिसे 10 से 12 घंटों के भीतर खत्म किया जा सके।

-बुखार आने पर रोगी बच्चे को दाईं करवट से लेटाकर रखें और तुरंत ही अस्पताल ले जाएं।

-बच्चे को बेहोशी की हालत में छायादार स्तान पर लिटाकर रखें।

-बुखार आने पर बच्चे के शरीर से कपड़े उतारकर उसे हल्के कपड़े पहनाएं। उसकी गर्दन सीधी रखें।

पढ़ें ये खास खबर- सुबह नींद से जागने पर आप भी करते हैं ये गलतियां? तो बीमारियों के लिए रहिए तैयार

बुखार आने पर इन बातों से बचें

-बच्चे को खाली पेट लीची न खिलाएं। खासकर, अधपकी या कच्ची लीची के सेवन से बचें।

-बच्चे को कंबल या गर्म कपड़े न पहनाएं, बल्कि हल्के कपड़े पहनाकर हवादार स्थान पर रखें, क्योंकि बुखार आने पर बहुत तेज़ घबराहट भी होती है।

-बेहोशी की हालत में बच्चे के मुंह में कुछ न डालें।

-मरीज के बिस्तर पर न बेठें और न ही उसे बेवजह तंग करें। हो सके तो उसके आसपास बिल्कुल शांत वातावरण रखें। क्योंकि, शोध में ये बात भी सामने आ चुकी है कि, हमारे शरीर को जो अंग एक्टिव होते हैं, उन्हें पर्याप्त शक्ति प्रदान करने के लिए हमारा शरीर और ऊर्जा उत्पन्न करता है। ऐसे में उस ऊर्जा के साथ संक्रमण पहुंचने से शरीर तेजी से ग्रस्त होगा।

 

इस बात की रखें सावधानी

गर्मी के मौसम में फल और खाना जल्दी खराब होता है। घरवाले इस बात का खास ख्याल रखें कि, बच्चा जूठे और सड़े फल नहीं खाए। साथ ही, बच्चे को गंदगी से बिल्कुल दूर रखें। खाने से पहले और खाने के बाद हाथ जरूर धुलवाएं, ताकि हाथों के ज़रिये किसी तरह का संकर्मण हमारे मूंह से शरीर में न पहुंच सके। जितना हो सके बच्चों को स्वच्छ पानी ही पिलाएं। बच्चे के नाखून बिल्कुल भी ना बढ़ने दें। घर के बाहर धूप या गर्मी होने पर बच्चों को बाहर खेलने की अनुमति ना दें, क्योंकि ये वायरस ठंड के मुकाबले गर्मी में ज्यादा सक्रीय होता है। रात में कुछ खाने के बाद ही बच्चे को सोने भेजें, अकसर बच्चे बिना खाए पिये ही सो जाते हैं। उन बच्चों की ये आदत ज्यादा होती है, जो बाहर का खाना ही पसंद करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस बुखार का मुख्य कारण सिर्फ लीची खाना ही नहीं है, बल्कि गर्मी और उमस के संपर्क में आने से भी इसका संक्रमण फैलता है।

Hindi News / Bhopal / चमकी बुखार आने पर भी बचा सकते हैं कई मासूमों की जान, इस तरह पहचाने लक्षण और करें बचाव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.