scriptCBSE Result 2024: 15 मई तक घोषित हो सकता है रिजल्ट, यहां देखें परिणाम | cbse 10th and 12th board 2024 exam results cbse nic in and cbse gov in | Patrika News
भोपाल

CBSE Result 2024: 15 मई तक घोषित हो सकता है रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। रिजल्ट 15 मई के आसपास जारी करने की तैयारी है…।

भोपालOct 28, 2024 / 06:45 pm

Manish Gite

cbse 10th and 12th board 2024 exam results
CBSE 10th, 12th Result 2024 cbse.nic.in – मध्यप्रदेश बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके बाद अब सभी की निगाह सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट पर टिक गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्टूडेंट्स का इंतजार इसी माह खत्म होने जा रहा है। बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड 15 मई तक 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो सकता है।
मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। सभी कयास लगा रहे हैं कि रिजल्ट 15 मई के आसपास जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी तमाम खबरों के लिए देखतें रहें patrika.com/bhopal-news/
माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में 13 मई को चौथे चरण का मतदान भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। इसके बाद सरकारी कर्मचारी लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में व्यस्त हो जाएंगे, लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट 4 जून को जारी होंगे।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के परिणामों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है। उत्तर पुस्तिकाएं जांच ली गई हैं और रिजल्ट बनाने का काम अंतिम दौर में है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार माना जा रहा था कि रिजल्ट में विलंब हो सकता है, लेकिन बोर्ड समय पर ही सारे रिजल्ट जारी कर देगा। सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर देखा जा सकता है।
CBSE 10th 2024 Result: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश से इस बार दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके अलावा देशभर के 21.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 9.40 लाख छात्राएं थी और 12.4 लाख छात्र शामिल हुए हैं। जबकि 10 छात्र अन्य कैटेगरी के शामिल हुए हैं। साल 2022 के 10वीं के आंकड़ों पर नजर डाले तो उस समय 94.40 स्टूडेंट्स पास हुए थे। इससे पीछे 2021 की बात करें तो कोरोना का असर परीक्षा पर पड़ा था। इस कारण रिजल्ट 99.04 फीसदी रहा, लेकिन साल 2020 में 91.46 प्रतिशत था। वर्ष 2019 में 91.10 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 10वीं परीक्षा पास की थी। 2018 में सबसे कम 86.7 फीसदी रिजल्ट घोषित हुआ था।
CBSE 12th 2024 Result: इससे पहले 2023 में 12वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी हुआ था। 2022 में 17 मई को जारी हुआ था और 2021 की बात करें तो 3 मई को रिजल्ट घोषित हो गया था। बोर्ड ने इस बार चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी रिजल्ट जारी करने की तैयारी की है, क्योंकि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों की भी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाती है। फिलहाल मध्यप्रदेश में शिक्षकों को चुनावी प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि इस बार 7 मई के बाद कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

यह है आधिकारिक वेबसाइट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जारी किए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा पिछली बार cbse.digitallocker.gov.in पर भी रिजल्ट जारी किया गया था.

ऐसे देखें रिजल्ट

0-इस बार भी सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
0-इसके बाद होम पेज पर जाकर इसकी 10वीं के रिजल्ट की लिंक मिल जाएगी।
0-इस पर क्लिक करने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करेंगे।
0-इसके बाद एंटर/सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
0-इसके तुरंत ही बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
0-यहां छात्र अपने पूरे नंबर देख पाएंगे।
0-इस रिजल्ट को डाउनलोड करके या प्रिंट स्क्रीन रख लीजिए।
0-फाइनल मार्कशीट स्कूलों से प्राप्त की जा सकती है।

उमंग एप पर भी देखें

सीबीएसई ने वेबसाइट के साथ ही रिजल्ट को मोबाइल एप पर भी जारी करने का ऐलान किया है। मोबाइल में उमंग एप पर यह रिजल्ट देख सकते हैं। क्योंकि कई बार वेबसाइट क्रेश या ज्यादा लोड होने की स्थिति में स्लो हो जाती है, ऐसी स्थिति में मोबाइल एप से रिजल्ट पता चल जाता है।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

सीबीएसई (CBSE) भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय
Rohit Nagar, Phase-II, Ward No.53, Bawadia Kalan, Bhopal (mp)-462039

Hindi News / Bhopal / CBSE Result 2024: 15 मई तक घोषित हो सकता है रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो