भोपाल

भोपाल की केरवा नदी में गिरी कार, दो युवकों की मौत

bhopal car accident: दो युवक आईबीडी हालमार्क सिटी की तरफ से बैरागढ़ चीचली की तरफ आ रहे थे, तभी सड़क के एक तरफ रास्ता टूटा होने के कारण उनकी कार सीधे नदी में गिर गई।

भोपालJan 16, 2025 / 11:26 am

Manish Gite

bhopal car accident: राजधानी भोपाल में एक कार नदी में गिर गई। कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कोलार रोड पर सिक्सलेन का काम चल रहा है, जो कुछ दिनों से अधूरा छोड़ दिया गया था। देर रात को कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी नदी में गिर गई।
बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात को कार सवार दो युवक आईबीडी हालमार्क सिटी की तरफ से बैरागढ़ चीचली की तरफ आ रहे थे, तभी सड़क के एक तरफ रास्ता टूटा होने के कारण उनकी कार सीधे नदी में गिर गई। नदी में पानी अधिक होने से दोनों ही युवक बाहर नहीं निकल पाए और दोनों की मौत हो गई। जबकि इनके साथी युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
कोलार पुलिस के मुताबिक फाइन एवेन्यू निवासी पलाश गायकवाड़ (25 वर्ष) और शाहपुरा निवासी विनीत दाशा (22 वर्ष) अपने दोस्त के साथ कालापानी क्षेत्र के आईबीडी कॉलोनी की तरफ से आ रहे थे। अचानक ब्रिज के पास टर्निंग लेते समय उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह 20 फीट गहरी केरवा नदी में गिर गई। घटना के वक्त रात में वहां कोई बैरिकेडिंग भी नहीं थी। रात होने के कारण उन्हें तत्काल राहत नहीं मिल सकी। इस कारण दो लोगों की मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी जैसे तैसे बच गया। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। गुरुवार को सुबह दो शवों को बाहर निकाला जा सका।

Hindi News / Bhopal / भोपाल की केरवा नदी में गिरी कार, दो युवकों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.