scriptकैंसर पता लगाना बेहद आसान, घर बैठे यहां करना होगा बस एक कॉल | Cancer detection is very easy just one call will have to be done sitting at home | Patrika News
भोपाल

कैंसर पता लगाना बेहद आसान, घर बैठे यहां करना होगा बस एक कॉल

भोपाल एम्स शुरु करने जा रही है बड़ी पहल आसानी से दूर होगी कई लोगों की टेंशन। सिर्फ एक कॉल करने पर पता चलेगा मरीजों को कैंसर है या नहीं।

भोपालFeb 04, 2024 / 05:14 pm

Faiz

News

कैंसर पता लगाना बेहद आसान, घर बैठे यहां करना होगा बस एक कॉल

भारत समेत दुनियाभर के लिए कैंसर बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। आलम ये है कि दुनियाभर में इसके प्रति जागूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के रूप मनाया जाता है। इसी के चलते आज मध्य प्रदेश समेत देशभर में कैंसर की जागरूकता को लेकर कई अभियान रूपी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं कैंसर डे के उपलक्ष्य में भोपाल एम्स ने बड़ी गोषणा करते हुए कैंसर से जुड़ी जानकारी, लक्षणों के आधार पर मर्ज की पुष्टि समेत अन्य जरूरी जानकारियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने जा रहे हैं।


इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके कोई भी व्यक्ति कैंसर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर को शुरू करने का उद्देश्य लोगों की सहायता करना है। एक कॉल के जरिए आसानी से कोई भी अपने लक्षण बताकर उसकी उचित चिकित्सा प्राप्त कर सकता है। ऐसे में लक्षणों के आधार पर ही मामला गंभीर लगने की स्थिति में अगर एम्स बुलाने की जरूरत पढ़ेगी तो भोपाल एम्स के डॉक्टर उसकी प्रक्रिया भी बताएंगे।

 

यह भी पढ़ें- यहां खुल रहा है गिद्धों के लिए रेस्टोरेंट, मिलेगा खास तरह का भोजन


इन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा

टोल फ्री नंबर जारी करने के उद्देश्य को लेकर भोपाल एम्स प्रबंधन का कहना है कि अगर किसी शख्स के मन में कैंसर को लेकर कोई शंका है तो वो कॉल कर उसके बारे में डॉक्टर से परामर्श ले सकता है। साथ ही अगर कोई कैंसर का मरीज आपातकालीन स्थिति में है तो वो भी टोल फ्री नंबर पर कॉल करके मौजूदा स्थिति में राहत के उपाय जान सकता है। एम्स प्रबंधन के दावे के अनुसार टोल फ्री नंबर पर कॉल करने वाले को तुरंत मदद मुहैय्या कराने का दावा किया जा रहा है। एम्स प्रबंधन की मानें तो टोल फ्री नंबर की शुरूआत होने से शहर से दूर रहने वालों की ज्यादा सहायता हो सकेगी।


ये है मुख्य उद्देश्य

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह का कहना है कि आज कल लोगों में कैंसर के प्रति डर बढ़ रहा है। कोरोना के बाद से तो छोटी सी सर्दी-खांसी से भी लोगों में भय आ रहा है। इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए एम्स भोपाल कैंसर-डे के उपलक्ष्य में टोल फ्री नंबर जारी करने की घोषणा कर रहा है। टोल फ्री नंबर शुरु होने पर एम्स भोपाल दूर किसी गांव या शहर के लोगों की भी आसानी से मदद हो सकेगी। इस टोल फ्री नंबर की सहायता से सिम्पटम जान कर किस डॉक्टर से संपर्क करना है, इसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही बीमारी का क्या उचित इलाज हो सकता है, ये भी बताया जाएगा।


ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग

आप एम्स भोपाल में जांच के लिए ऑनलाइन अपना नंबर बुक भी कर सकते हैं. एम्स भोपाल का खुद का ऐप है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन चेकअप के लिए बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप दूर से आ रहे हैं तो ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद ही यहां आना उचित होगा।

Hindi News / Bhopal / कैंसर पता लगाना बेहद आसान, घर बैठे यहां करना होगा बस एक कॉल

ट्रेंडिंग वीडियो