हमराह में मना फिटनेस का संडे: बॉलीवुड सेलेब्रिटी करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ के साथ रन भोपाल रन…
भोपाल। आज यानि रविवार को मध्यप्रदेश की राजधानी आयोजित हुई मैराथन ‘रन भोपाल रन’ में एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर टाइगर श्रॉफ भी नजर आए। वहीं हर रविवार को आयोजित होने वाला पत्रिका का आयोजन हमराह भी नए अंदाज में दिखा।
भोपाल रनर्स की ओर से की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 23 हजार लोगों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य मध्यप्रदेश की राजधानी में क्लीन एंड ग्रीन भोपाल, ऑर्गन डोनेशन और रोड सेफ्टी से जुड़ा था।
स्ट्रांगमैन और सिटी स्केटर्स के साथ मना फिटनेस का संडे… हर संडे आयोजित होने वाला हेल्थ कार्निवल ‘हमराह’ नए अंदाज में हुआ। सुबह 6.30 बजे से शहरवासियों ने यहां डिफरेंट एक्टिविटी में पार्टिसिपेट किया। ‘हमराह’ से इस बार शहर के स्ट्रॉन्गमैन खिलाड़ी भी जुडे।
इसमें ऑफिसियल मिस्टर एमपी 2018 से नवाजे गए प्रदीप भाटी और चार बार स्ट्रॉन्गेस्ट वुमन ऑफ इंडिया का टाइटल जीतने वालीं प्रियंका वैश हमराह का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने हमराह में लोगों को जीवन में स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। वहीं शहर के नन्हे स्केटर्स ने अपने करतब को लोगों के सामने पेश किया। साथ ही विशाल फिटनेस के साथ जुम्बा सेशन भी हुआ।
वहीं रेड एफएम के आरजे अर्श ने भी लोगों के साथ फन एंड मस्ती से भरपूर गेम्स खेले। यहां फिटनेस के जुनून के बीच लोगों ने सितोलिया, नींबू रेस, बोरा रेस जैसे पारंपरिक खेल भी खेले।
इस दौरान एक जोन में जहां रस्साकशी कॉम्पीटिशन में युवा-बुजुर्ग ने अपने हाथ आजमाए। वहीं, दूसरे जोन में एक्सपर्ट शहरवासियों को फिट रहने के लिए योग के टिप्स भी दिए गए। इधर,रन भोपाल रन में हजारों लोगों ने लिया भाग…
रनर्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 5.30 बजे का तय किया गया था। जिसके चलते वहां सुबह 5 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया।21, 11 और 5 किमी की मैराथन को सुबह 6.20 बजे लाल परेड ग्राउंड स्थित मोती लाल नेहरू स्टेडियम से फ्लैग ऑफ किया गया।
जिसके बाद सभी रनर्स वीआईपी रोड, बोट क्लब, मानव संग्रहालय, सैर सपाटा के रास्ते अपने निर्धारित रूट से होकर टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे, यहां मैराथन का समापन हुआ। इस दौरान रनर्स को मोटिवेट करने के लिए करीना और टाइगर श्रॉफ वीआईपी रोड पर मौजूद रहे, इसके बाद वे सीधे टीटी नगर स्टेडियम पहुंचे।
भोपाल रनर्स की प्रेसिडेंट अमिता चंद ने बताया कि इस बार लंदन, मेलबर्न और सिडनी में रहने वाले भोपाल मूल के 50-50 लोग भी 2 दिसंबर को अपने शहरों में दौड़ेगे। इस मैराथन की वर्ष 2015 में हुई थी। इस बार मैराथन का चौथा सीजन है।
भोपाल रनर्स की ओर से हर साल दिसंबर महीने के पहले रविवार को होने वाली इस मैराथन में कई खास बातें रही। इस बार च्रन भोपाल रन’ के लिए स्पोट्र्स प्रमोटर गु्रप के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंहदेव और सेंट्रल कोर के मेजर जनरल टीपीएस रावत को पैट्रन बनाया गया है। साथ ही देश भर में 50 से अधिक एम्बेसडर और करीब 25 प्रमोटर बनाए गए हैं।
Hindi News / Bhopal / हमराह में मना फिटनेस का संडे: बॉलीवुड सेलेब्रिटी करीना कपूर video और टाइगर श्रॉफ के साथ रन भोपाल रन…