मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय नेतृत्व ने आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई के लिए मन बना लिया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी नेतृत्व से चर्चा भी हुई है। साथ ही यह खबर भी है कि केंद्रीय संगठन मंत्री रामलाल ने इस मुद्दे पर कैलाश विजयवर्गीय से भी बात की है। साथ ही रामलाल ने कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात भी की है।
इसे भी पढ़ें:
पीएम मोदी के बयान के बाद अब तक आकाश पर कार्रवाई नहीं, पूर्व मंत्री ने कहा- अपराध इतना बड़ा नहीं वहीं, सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि बीजेपी अऩुशासन समिति ने आकाश विजयवर्गीय को नोटिस जारी किया है। उनसे जवाब मांगा है। इसके साथ ही आकाश के साथ खड़े कुछ नेताओं पर भी कार्रवाई हो सकती है। आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम अधिकारियों की पिटाई की थी। लेकिन उन्हें अपनी करतूत पर जेल से रिहाई के बाद भी अफसोस नहीं है।
पीएम ने जाहिर की है नाराजगी
दरअसल, बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए पार्टी में ऐसा बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के लिए खून-पसीना बहा रहा हूं और पार्टी के लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। पार्टी के लोगों का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah )ने प्रदेश नेतृत्व से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी।
इसे भी पढ़ें:
पीएम मोदी ‘बैटकांड’ से नाराज, कहा- आकाश किसी का भी बेटा हो पार्टी से निकाल दो; हो सकती है बड़ी कार्रवाई गौरतलब है कि आकाश विजवर्गीय बीजेपी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। साथ ही इंदौर से वह बीजेपी के विधायक भी है। कुछ दिन पहले आकाश ने निगम के अधिकारियों की सरेआम बैट से पिटाई की थी। उसके बाद से पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है।