Must See: उपचुनाव में सरकार से नाराजगी को भुनाने की कवायद
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अब तक जो कदम अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए उठाए हैं, उनका प्रचार-प्रसार तेजी से किया जाए। जहां आदिवासी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे, बहां पात्रों को लाभ दिलाया जाए। आदिवासी सीटों पर आकलन करके चुनावी तैयारी करने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
Must See: भाजपा-कांग्रेस दोनों के साथ गलबहियां करता भू-माफिया बॉबी
वही दूसरी तरफ कांग्रेस को लगता है कि कोरोना काल और महंगाई के मुद्दे पर जनता सरकार के खिलाफ है। लोगों की नाराजगी को वोट में बदलने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ उपचुनावों का चक्रव्यूह तैयार कर रहे हैं। इसमें हर सीट पर कम से कम दस विधायकों की टीम तैनात की जाएगी।