भाजपा की मंत्री के प्रस्ताव पर बीजेपी सांसद को ऐतराज
देवास लोकसभा सीट से सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सज्जन वर्मा को दिए भाजपा में शामिल होने के न्यौते को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ऐतराज जताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा – ‘एक कांग्रेसी बुजुर्ग मछली भाजपा के शुद्ध तालाब को गंदा कर देगी। हम इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकते’। उन्होंने इसके नीचे अंडर लाइन करते हुए ‘प्रभारी मंत्री का प्रस्ताव’ हाइलाइट भी किया है।
कल से बढ़ जाएंगे अमूल दूध के दाम, जानिए क्या होंगे नए रेट
साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि प्रभारी मंत्री जी ने केवल मजाक में इस बात को कह दिया होगा। इस तरह की कोई स्थिति नहीं है और मेरा मानना है कि सज्जन वर्मा जहां हैं वहीं पर ठीक है। उनका भाजपा में आने से किसी प्रकार का कोई लाभ हमें नहीं होगा।
एमपी में बड़े घोटाले, सीबीआई और ईडी से जांच कराने कांग्रेस सांसद ने लिखा सीएम को पत्र
यशोधरा ने मजाक में दिया था ऑफर
बता दें कि 15 अगस्त को देवास में जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मुलाकात करने के लिए पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभारी मंत्री से जिला पंचायत अध्यक्ष को सिविल लाइन क्षेत्र में बना बंगला अलॉट करने की मांग की थी। इसी दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सज्जन वर्मा को भाजपा में शामिल होने का न्यौता दिया था जिस पर सज्जन वर्मा ने भी मजाकिया लहजे में उनसे कहा था कि शिवराज जी आने नहीं दे रहे, वो नाराज हो जाएंगे।