इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, रतलाम, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, दमोह, सागर, कटनी जिलों में अतिभारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी में दो सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन से राजस्थान से होते हुए उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश से गुजर कर बंगाल की खाड़ी जा रहा है। इसके अलावा पूर्व एमपी और उसके आसपास के इलाकों में लो प्रेशर एरिया में बढ़ रहा है। जिस वजह से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। दोनों सिस्टम एक्टिव होने के कारण बदरा जमकर बरस रहे हैं।