दरअसल प्रमोद टंडन ने अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि जीतू पटवारी की नई टीम यानी कार्यकारिणी में टंडन को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया था लेकिन, उन्होंने इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।
यह भी पढ़े – गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा टंडन ने पत्र में क्या लिखा
प्रमोद टंडन ने अपने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी जो घोषित हुई है उसमें, मुझे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। लेकिन, मैं इसे अस्वीकार करता हूं और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
उन्होंने आगे लिखा कि अपने स्वास्थ्य के मद्देनजर मैं बाद में अपनी भूमिका का निर्धारण करूंगा। गौरतलब है कि प्रमोद टंडन 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में शामिल हुए थे। टंडन ने 2020 में सिंधिया के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। हालांकि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
यह भी पढ़े – एमपी में बड़े पटाखा मार्केट में आग लगने से मची भगदड़, कई दुकानें जलकर खाक, देखें वीडियो भाजपा ने साधा निशाना
प्रमोद टंडन के इस्तीफे की खबर आते ही भाजपा ने
एमपीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने जीतू पटवारी पर तंज करते हुए कहा कि इतने मान-मनौव्वल के बाद लिस्ट आ गई, जिसमें जीतू पटवारी की कलाकारी सामने आई है। उन्होंने कहा कि लिस्ट में पूर्व एमपीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव का नाम है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत का नाम है। राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के बेटे का भी नाम शामिल है लेकिन, कमलनाथ के बेटे का नाम नहीं है।