scriptबिलिंग में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल पर आएगा बिजली का बिल, इतने कम समय में करना होगा जमा | big change in billing now electricity bill will come on mobile | Patrika News
भोपाल

बिलिंग में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल पर आएगा बिजली का बिल, इतने कम समय में करना होगा जमा

बिजली कंपनियों की ओर से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में बिजली बिलिंग प्रक्रिया और रीडिंग के मामले में आगामी 2 दिनों के भीतर बड़ा बदलाव करने की तैयारी की गई है।

भोपालApr 05, 2022 / 08:59 am

Faiz

News

बिलिंग में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल पर आएगा बिजली का बिल, इतने कम समय में करना होगा जमा

भोपाल. मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों की ओर से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में बिजली बिलिंग प्रक्रिया और रीडिंग के मामले में आगामी 2 दिनों के भीतर बड़ा बदलाव करने की तैयारी की गई है। अब उपभोक्ताओं को मीटर रीडर घर पर आकर नई और पुरानी रीडिंग के बारे में जानकारी देगा। इसके साथ ही उपभोक्ता के मोबाइल पर एसएमएस या वॉट्सएप पर बिजली बिल भेजा जाएगा। बिलिंग के समय को घटाकर 10 दिन किया गया है।

जैसा कि, आपको बताया गया कि, इस कवायद के लिए बिलिंग साइकिल और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को 45 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया जाएगा। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे के अनुसार, बिलिंग और रीडिंग के सिस्टम को जीरो एरर मोड पर ला रहे हैं। इसे 7 अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2-2 जिलों में लागू किया जाएगा। दो महीने बाद इस व्यवस्था को प्रदेशभर लागू कर दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- National Health Mission MP में कई पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक करें आवेदन


नई व्यवस्था से उपभोक्ता और कंपनी को मिलेंगे ये फायदे

 

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम आदमी को फिर बड़ा झटका, जानिए आज कितने बढ़े दाम


बिजली बिल भरने का समय नहीं होगा कम

संजय दुबे के मुताबिक रीडिंग लेने, डाटा ट्रांसफर करने, बिल बांटने और उपभोक्ताओं को बिल भरने की डेडलाइन देने में 45 दिन लग जाते हैं। अब स्पॉट पर उपभोक्ताओं को रीडिंग बताकर मोबाइल पर बिल भेजा जाएगा तो यह काम 10 दिन में निपट जाएगा। इसमें हम उपभोक्ताओं से बिल भरने के समय की सहूलियत कम नहीं कर रहे हैं, बल्कि उनके लिए सुविधा बढ़ा रहे हैं।

 

आसमान में घटी अजीब घटना, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89o1j9

Hindi News / Bhopal / बिलिंग में बड़ा बदलाव, अब मोबाइल पर आएगा बिजली का बिल, इतने कम समय में करना होगा जमा

ट्रेंडिंग वीडियो