जुलाई के पहले दिन आसमान खुला था उसके बाद से पिछले पांच दिनों से शहर के आसमान पर लगातार घने बादल छाए हुए थे, जबकि चार दिनों से तो लगभग चौबीसों घंटे लगातार बारिश होती रही। इन चार दिनों में एक मिनट के लिए भी सूरज के दर्शन तक नहीं हुए।
आखिरकार रविवार को सुबह से मौसम खुला और धूप निकलनी शुरू हुई तो लोगों ने अपने रोजमर्रा के काम निपटाने शुरू किए। लगातार धूप पडऩे से गर्माहट बढ़ी और अधिकतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले नो डिग्री बढ़कर 30.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा। इससे पहले रात के तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई जो आधा डिग्री अधिक रहकर 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा।