वैसे तो भोपाल स्टेशन के रेनोवेशन का काम कोरोना काल से पहले से चल रहा है, लेकिन बीच में कोरोना आने के कारण इसके रेनोवेशन का काम अटक गया था। लेकिन अब एक बार फिर इसके काम में तेजी आ गई है। वहीं, रेनोवेशन के लिए रेलवे ने भी अब पर्याप्त बजट दे दिया है। कमलापति स्टेशन के बाद आप रेलवे प्रशासन का पूरा फोकस भोपाल रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों पर है।
यह भी पढ़ें- फीमेल डॉग के साथ खेलने आता था स्ट्रीट डॉग, मालिक ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
सामान्य दिनों में रोजाना गुजरते हैं 25 हजार यात्री
बता दें कि, भोपाल रेलवे स्टेशन से रोजाना कुल 132 ट्रेनें गुजरती-ठहरती और शुरू होती हैं। औसतन 25 हजार यात्री सामान्य दिनों में यहां से यात्रा करते हैं। औसतन 50 हजार यात्री त्योहार और अवकाश के दिनों में स्टेशन से यात्रा करते हैं। यहां छह प्लेटफार्म हैं, जबकि हाल ही में तैयार किये गए रानी कमलापति स्टेशन पर पांच प्लेटफार्म ही बने हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो रानी कमलापति स्टेशन के मुकाबले भोपाल स्टेशन पर यात्रियों का अधिक भार है। वहीं, विकसित होने मौके भी यहां ज्यादा हैं।
स्टेशन पर किड्स जोन
भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर मुख्य भवन बनकर तैयार किया गया है। इसी में टिकट काउंटर भी हैं। बाकी का पूरा भवन खाली है। इसमें बजट होटल, रेस्टोरेंट, स्टॉल, किड्स जोन की सुविधा दी जानी है। प्लेटफॉर्म नंबर एक की तरफ भी मुख्य भवन बनाया जा रहा है। ये काम तीन चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में एक भवन बना है। अब इसका विस्तार किया जाएगा। यहां किड्स जोन भी बनाया जाएगा, ताकि अपनी ट्रेन का इंतजार करते समय यात्रियों के बच्चे खेल सकें।
यह भी पढ़ें- AIIMS में निकली कई पदों पर भर्ती, आज ही पूरी करें प्रक्रिया
ड्रॉप एंड गो लेन
इसके साथ ही, प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पांच लेन वाली ड्रॉप एंड गो लेन बन रही है। पहले दो चरणों में स्टेशन के भवन बनाए जाएंगे। उसके बाद ड्रॉप एंड गो लेन का काम पूरा होगा।नए फुट ओवरब्रिज को प्लेटफॉर्म-1 और 6 की तरफ मुख्य भवनों से जोड़ा जाएगा, ताकि यात्री सीधे इन भवनों तक पहुंच सकें।
उर्फी जावेद के ये लुक्स देखकर आाप भी रह जएंगे हैरान- देखें Video