scriptजेल में बैठकर देश-विदेश की आलीशान होटलों में करवाई बुकिंग | bhopal news | Patrika News
भोपाल

जेल में बैठकर देश-विदेश की आलीशान होटलों में करवाई बुकिंग

-उज्जैन जेल से साइबर हैंकिंग का मामला

भोपालNov 20, 2021 / 11:21 pm

manish kushwah

जेल में बैठकर देश-विदेश की आलीशान होटलों में करवाई बुकिंग

जेल में बैठकर देश-विदेश की आलीशान होटलों में करवाई बुकिंग


भोपाल. उज्जैनकेंद्रीय जेल में धोखाधड़ी के मामले में तीन साल से बंद महाराष्ट्र निवासी अमर अग्रवाल द्वारा की गई साइबर हैंकिंग के मामले की जांच कर रही राज्य साइबर सेल की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अमर का दावा है कि उसने देश-विदेश की आलीशान होटलों में के्रडिट कार्ड से बुकिंग करवाई और बाद में इस बुकिंग को कैंसिल कर रिफंड राशि को हवाला के जरिये मंगवाया। दावा ये भी है कि उसने डार्क नेट से क्रेडिट कार्ड की तमाम जानकारी मसलनल कार्ड नंबर और उसके पीछे दर्ज सीवीवी नंबर खरीदता था। इसके बाद इसके जरिये होटलों में बुकिंग की जाती थी। राज्य साइबर सेल के मुताबिक इस संबंध में जयपुर स्थित ओबोराय होटल के प्रबंधन से जानकारी मांगी गई। इसके मुताबिक होटल में बताए गई तारीख में बुकिंग तो की गई, पर पेमेंट ट्रांसफर नहीं होने की वजह से वह कैंसिल हो गई। बंदी अमर ने दुबई स्थित बुर्ज खलीफा होटल समेत अन्य विदेशी होटलों में भी बुकिंग की बात कही है। इसके लिए इन सभी होटलों को मेल भेजकर जानकारी मांगी गई है।
एसआइटी द्वारा की गई पूछताछ में बंदी अमर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ेके जरिये जेल में बंद अन्य बंदियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनके परिजनों से बात करवाई। इसकी एवज में बंदियों के परिजनों से मोटी रकम भी वसूली गई। इसकी जांच के लिए राज्य साइबर सेल ने जेल से ***** किए गए इंटनरेट प्रोवाइडर कंपनी से जानकारी इक_ा की जा रही है। पता किया जा रहा है कि जेल से इंटरनेट के जरिये किस तरह की गतिविधियां की गईं। अभी तक की जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि जेल से अनाधिकृत रूप से इंटरनेट का उपयोग किया गया है।
हेकर खुद को बताता है आइआइटीएन
बंदी अमर अग्रवाल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। उसने खुद को आइआइटी से टॉपर बताने के साथ ही ओरकल सॉफ्टेवयर में एक्सपर्ट बताया था। हालांकि जांच में उसका ये दावा गलत साबित हुआ। बाद में अमर ने बताया कि उसने कम्प्यूटर से संबंधित डिप्लोमा कोर्स किया है। उसके बीड़, महाराष्ट्र स्थित घर में की गई जांच में उसकी शिक्षा संबंधी दावे को पुख्ता करने वाले दस्तावेज नहीं मिले हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपी दसवीं या इससे भी कम कक्षा तक पढ़ा है। राज्य साइबर सेल की एसआइटी उज्जैन केंद्रीय जेल से किए गए साइबर क्राइम और उसमें जेल स्टाफ की संलिप्तता की जांच कर रही है।
वर्जन
संबंधित होटलों से जानकारी मांगी गई। जयपुर की होटल से पता चला है कि बुकिंग तो की गई, लेकिन पेमेंट नहीं होने से कैंसिल हो गई थी। जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कराने की भी बात कही गई। इसकी जांच की जा रही है।
रियाज इकबाल, एसपी, राज्य साइबर सेल

Hindi News / Bhopal / जेल में बैठकर देश-विदेश की आलीशान होटलों में करवाई बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो