scriptभोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट….दिसंबर में कमर्शियल रन करना है और अभी आइटी के दस काम बाकी, मोबाइल एप तक तैयार नहीं | bhopal metro | Patrika News
भोपाल

भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट….दिसंबर में कमर्शियल रन करना है और अभी आइटी के दस काम बाकी, मोबाइल एप तक तैयार नहीं

भोपाल.भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में आईटी सिस्टम के दस काम यात्रियों को राहत देंगे। मेट्रों को आमजन के लिए हाइटेक यही बनाएंगे, लेकिन इनका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। एमडी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट एस कृष्णा चैतन्य ने बैठक लेकर कामों को इसी माह पूरा करने के निर्देश दिए। मेट्रो में आइटी के ये […]

भोपालSep 14, 2024 / 11:08 am

देवेंद्र शर्मा

Bhopal metro
भोपाल.
भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में आईटी सिस्टम के दस काम यात्रियों को राहत देंगे। मेट्रों को आमजन के लिए हाइटेक यही बनाएंगे, लेकिन इनका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। एमडी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट एस कृष्णा चैतन्य ने बैठक लेकर कामों को इसी माह पूरा करने के निर्देश दिए।
मेट्रो में आइटी के ये काम देंगे राहत

  • ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम से यात्री स्मार्ट कार्ड, मोबाइल एप, या क्यूआर कोड के माध्यम से यात्रा के लिए भुगतान कर सकेंगे।
  • भोपाल मेट्रो में अत्याधुनिक सिग्रलिंग प्रणाली का उपयोग किया जाएगा, जो ऑटोमेटिक ट्रेन कंट्रोल, ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन और ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम्स के साथ काम करेगी।
  • सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशनल कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जो पूरे मेट्रो नेटवर्क की निगरानी करेगा। बिजली वितरण, ट्रेन मूवमेंट्स, और स्टेशनों की स्थितियों पर नज़र रखेगा।
  • सर्विलांस और सिक्योरिटी सिस्टम के तहत फेस रिकग्निशन तकनीक और अन्य उन्नत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग यात्रियों और संपत्तियों की सुरक्षा को सुनिश्चित होगी।
  • भोपाल मेट्रो में अत्याधुनिक रेडियो कम्युनिकेशन सिस्टम रहेगा, जिससे ट्रेन ड्राइवर और नियंत्रण कक्ष के बीच तुरंत संपर्क होगा। ये यात्रियों को रीयल-टाइम में ट्रेन की स्थिति, अगले स्टेशन, और देरी की जानकारी देगी।
  • भोपाल मेट्रो में एक उन्नत आईटी आधारित एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम लगेगा। इससे बिजली की मांग और आपूर्ति की निगरानी होगी, ताकि एनर्जी की दिक्कत न बनें।
  • पैसेंजर इंफॉर्मेशन और एंटरटेनमेंट सिस्टम लगेगा जो यात्रियों को समय, मार्ग, और ट्रैफिक स्थिति बताएगा। इसके लिए डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम्स लगेंगे। यात्रियों के लिए एंटरटेनमेंट की सुविधा भी इससे ही देंगे।
  • ऑटोमेटेड ट्रेन ऑपरेशन मेट्रों को स्वचालित बनाएगा। बिना ड्रायवर ट्रेन की गति, दूरी और स्टेशन पर रुकने की प्रक्रिया को नियंत्रित करेगा।
  • स्मार्ट कार्ड और मोबाइल एप्लिकेशन के तहत मेट्रो में स्मार्ट कार्ड सिस्टम और एक मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है। इससे यात्री टिकट बुकिंग, भुगतान, और यात्रा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे।
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स व बिग डेटा एनालिटिक्स से मेट्रो ट्रेन के विभिन्न पहलुओं जैसे उपकरणों की स्थिति, यात्रियों की संख्या, और ट्रेन की गति का डेटा एकत्र करने और उसका विश्लेषण करने के लिए किया जाएगा, ताकि संचालन और रखरखाव में सुधार हो सके।

Hindi News / Bhopal / भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट….दिसंबर में कमर्शियल रन करना है और अभी आइटी के दस काम बाकी, मोबाइल एप तक तैयार नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो