scriptभोपाल-कानपुर के बीच बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर, महज 7 घंटे में पूरी हो जाएगी दूरी | Bhopal-Kanpur Economic corridor will be built distance will be covered in just 7 hours | Patrika News
भोपाल

भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर, महज 7 घंटे में पूरी हो जाएगी दूरी

Bhopal-Kanpur Economic Corridor: मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश की कनेक्टिविटी और मजबूत होने जा रही है। भोपाल-कानपुर के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर को फोरलेन अपग्रेड किया जाएगा।

भोपालOct 17, 2024 / 06:48 pm

Himanshu Singh

bhopal-kanpur economic corridor
Bhopal-Kanpur Economic Corridor: मध्यप्रदेश को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। राजधानी भोपाल से कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर को फोरलेन में अपग्रेड करने के लिए सरकार की ओर से 3589.4 करोड़ रुपए की लागत से स्वीकृति दे दी गई है। जिससे एमपी और यूपी के बीच आर्थिक ढांचा मजबूत होगा।

नितिन गड़करी ने एमपी को दी बड़ी सौगात


केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर को 4-लेन में अपग्रेड करने के लिए भोपाल से विदिशा, विदिशा से ग्यारसपुर, सताईघाट से चौका और चौका से कैमाहा पैकेजों के लिए 3589.4 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं का कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा के समय को कम करने, सड़क सुरक्षा को उन्नत करने और क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी लाने के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

दूरी हो जाएगी कम


राजधानी भोपाल-विदिशा-कानपुर के बीच इकोनॉमी कॉरिडोर का अपग्रेड कार्य किया जाएगा। जिसकी स्वीकृति केंद्र द्वारा दे दी गई है। इस कॉरिडोर के बनने से भोपाल से कानपुर की दूरी महज 7 घंटे में पूरी हो सकेगी। इस हाईवे के निर्माण से यूपी के कानपुर सहित लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। वहीं बुंदेलखंड जाने वाले लोगों के लिए काफी आसानी होगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल-कानपुर के बीच बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर, महज 7 घंटे में पूरी हो जाएगी दूरी

ट्रेंडिंग वीडियो