बता दें कि, भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों ट्रेनें इस महीने 18 दिन के लिए रद्द की गई हैं। इनमें गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी। जबकि, गाड़ी नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। इस दौरान ट्रेन के दोनों तरफ से लगाए जाने वाले 17-17 फेरे रद्द हो जाएंगे। रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूट पर प्री नॉन और नॉन इंटरलाकिंग काम शुरु होने की वजह से रेलवे ने ये ट्रेन रद्द की हैं।
पढ़ें ये खास खबर- क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में बंद को लेकर बोले शिवराज, सावधान रहने की अपील, इन शहरों पर फोकस
इन ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच
गाड़ी नंबर 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति से संतरागाछी सुपरफास्ट ट्रेन में 1 दिसंबर और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन में 2 दिसंबर से 02 शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से बढ़ाया गया है। दो शयनयान श्रेणी के स्थाई कोच बढ़ने से 160 शायिका/बर्थ अतिरिक्त उपलब्ध होने से 160 यात्रियों को फायदा होगा। ये ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा से गुजरेगी।
पढ़ें ये खास खबर- Weather Alert : 26 जिलों में बारिश के आसार, बिजली गिरने का अलर्ट जारी
14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द की गईं ये ट्रेनें
सीएम के निर्देश के बाद एक्शन मोड में सड़क पर उतरे मंत्री, देखें वीडियो…