अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
आग लगने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे प्रसाशनिक अधिकारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि आइंदा ऐसी घटना न हो इसके लिए आगे से ख्याल रखा जाएगा। साथ ही 3rd फ्लोर में आग लगनेके कारण की भी जांच की जाएगी। वहीं दूरदर्शन केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि तीसरे फ्लोर पर रद्दी कागजात रखे हुए है और बिजली के तार भी खुले है सार्ट सर्किट की चिंगारी से कागजों में आग लगी है। हालांकि आग लगने के सही कारण का पता नहीं है।
हो सकता था भयानक हादसा
आग लगने के बाद समय रहते अगर फायर बिग्रेड के कर्मचारिओं को न बुलाया जाता तो आग भयानक रूप ले लेता और करोड़ो के सामान जलकर राख हो जाते। सही समय पर आग को बुझाने में कर्मचारिओं को सफलता मिली है। वहीं अधिकारियों ने भी आग लगने के मामले में कर्मचारियों को लापरवाही को देखते हुए फटकार लगाई है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि आगे से इस लापरवाही का ध्यान रखा जाए।