scriptदूरदर्शन केंद्र की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दो दमकल पहुंची | bhopal Doordarshan Kendra latest news in hindi | Patrika News
भोपाल

दूरदर्शन केंद्र की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दो दमकल पहुंची

भोपाल दूरदर्शन केंद्र की बिल्डिंग के 3rd फ्लोर में लगी आग

भोपालMar 08, 2018 / 11:54 am

योगेंद्र Sen

Doordarshan

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थिति दूरदर्शन केंद्र की बिल्डिंग के 3rd फ्लोर में गुरूवार की सुबह अचानक आग लग गई। केंद्र के कर्मचारियों ने धुंआ देखकर आग लगने की सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आग को काबू में करते हुए आग को पूरी तरह से बुझा दिया है। कर्मचारियों के मुताबिक माना जा रहा है कि आग सार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि आग लगने के कारण की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है। फायर अधिकारी आग लगने के कारण की जांच में जुटे है। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बताया कि दूरदर्शन केंद्र के तीसरे प्लोर पर रद्दी कागजात रखे हुए थे जिसमें आग लगी थी। आग लगने के बाद कमरों से काला धुंआ बाहर निकल रहा था। ठीक समय पर सूचना मिलते ही आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।

अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
आग लगने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे प्रसाशनिक अधिकारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि आइंदा ऐसी घटना न हो इसके लिए आगे से ख्याल रखा जाएगा। साथ ही 3rd फ्लोर में आग लगनेके कारण की भी जांच की जाएगी। वहीं दूरदर्शन केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि तीसरे फ्लोर पर रद्दी कागजात रखे हुए है और बिजली के तार भी खुले है सार्ट सर्किट की चिंगारी से कागजों में आग लगी है। हालांकि आग लगने के सही कारण का पता नहीं है।

हो सकता था भयानक हादसा
आग लगने के बाद समय रहते अगर फायर बिग्रेड के कर्मचारिओं को न बुलाया जाता तो आग भयानक रूप ले लेता और करोड़ो के सामान जलकर राख हो जाते। सही समय पर आग को बुझाने में कर्मचारिओं को सफलता मिली है। वहीं अधिकारियों ने भी आग लगने के मामले में कर्मचारियों को लापरवाही को देखते हुए फटकार लगाई है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि आगे से इस लापरवाही का ध्यान रखा जाए।

Hindi News / Bhopal / दूरदर्शन केंद्र की बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर दो दमकल पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो