scriptBhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana: इस गाने को सुनकर आपको ऐसा महसूस होगा कि दूर बैठी बहन भी है आपके पास | bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana song download | Patrika News
भोपाल

Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana: इस गाने को सुनकर आपको ऐसा महसूस होगा कि दूर बैठी बहन भी है आपके पास

इस गाने को सुनकर आपको ऐसा महसूस होगा कि दूर बैठी बहन भी है आपके पास

भोपालJul 18, 2018 / 03:41 pm

दीपेश तिवारी

bhopal, bhopal news, bhopal patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, rakhi, rakhi festival, festival, bhai behan bond, rishta, bhai behan ka rishta, loving sister, caring sister, loveing brother, caring brothers, brother sister, Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana, rakhi song, rakhi bond,

Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana: इस गाने को सुनकर आपको ऐसा महसूस होगा कि दूर बैठी बहन भी है आपके पास

भोपाल। भाई बहन के प्यार का प्रतीक राखी का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। इस वर्ष यह त्यौहार 26 अगस्त 2018 को आ रहा है। सभी बहनों ने अपने भाईयों के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। पर राखी का यह त्यौहार खास गीतों के बिना अधूरा है। वैसे तो राखी पर भाई बहन के रिश्तें की खूबसूरती बताने के लिए कई गानें लिखे गए। उन्हीं में से एक गीत है “भाईया मेरे राखी के बंधन को निभाना”

यह गाना 1959 में आई फिल्म छोटी बहन का है। इस गाने को लता मंगेश्कर ने गाया है। जिसका म्यूजिक शंकर जयकिशन ने दिया तथा लिरिक्स शैलेन्द्र ने दिए है। इस गाने का प्रस्तुतीकरण बलराज साहनी और नंदा द्वारा किया गया है। जिसमें बहन अपने भाई से राखी के रिश्ते को निभाने की बात कह रही है। साथ ही राखी किस तरह बांधी जाती है। भाई के सर पर तिलक लगाया जाता है और उसके लिए मंगल कामना की जाती है और अपने भाई से कहती है कि इस रिश्ते से जुड़ी उम्मीद वह कभी न तोड़े। यहां तक की बहन अपनी शादी के बाद का भी जिक्र इस गाने में करती है। कि शादी के बाद भाई बहन का रिश्ता कैसा हो जाता है। बहन परदेश में बसी हो, तो भी उसे ऐसे ही याद करना और रिश्ता निभाना।

यहां क्लिक करें : mere bhaiyaa mere chaNdaa…

इस गाने के बोल इस प्रकार हैं

भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका
झुमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
आ आ…
बांध के हमने रेशम डोरी
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो साँस के जैसी
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
शायद वो सावन भी आए
जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक
पहुँच ना पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे

Hindi News / Bhopal / Bhaiya mere rakhi ke bandhan ko nibhana: इस गाने को सुनकर आपको ऐसा महसूस होगा कि दूर बैठी बहन भी है आपके पास

ट्रेंडिंग वीडियो