यह गाना 1959 में आई फिल्म छोटी बहन का है। इस गाने को लता मंगेश्कर ने गाया है। जिसका म्यूजिक शंकर जयकिशन ने दिया तथा लिरिक्स शैलेन्द्र ने दिए है। इस गाने का प्रस्तुतीकरण बलराज साहनी और नंदा द्वारा किया गया है। जिसमें बहन अपने भाई से राखी के रिश्ते को निभाने की बात कह रही है। साथ ही राखी किस तरह बांधी जाती है। भाई के सर पर तिलक लगाया जाता है और उसके लिए मंगल कामना की जाती है और अपने भाई से कहती है कि इस रिश्ते से जुड़ी उम्मीद वह कभी न तोड़े। यहां तक की बहन अपनी शादी के बाद का भी जिक्र इस गाने में करती है। कि शादी के बाद भाई बहन का रिश्ता कैसा हो जाता है। बहन परदेश में बसी हो, तो भी उसे ऐसे ही याद करना और रिश्ता निभाना।
यहां क्लिक करें : mere bhaiyaa mere chaNdaa…
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका
झुमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
आ आ…
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो साँस के जैसी
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक
पहुँच ना पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे