scriptकम इंटरेस्ट पर लोन के झांसे में आने से बचें, अश्लील वीडियो कॉल कर पैसों की करते हैं डिमांड, VIDEO | Beware of Online Loan App people being victimized by low interest | Patrika News
भोपाल

कम इंटरेस्ट पर लोन के झांसे में आने से बचें, अश्लील वीडियो कॉल कर पैसों की करते हैं डिमांड, VIDEO

-ऑनलाइन लोन ऐप से रहें सावधान!-कम इंटरेस्ट का झांसा देकर युवाओं को बना रहे शिकार-अश्लील वीडियो कॉल कर पैसों की करते हैं डिमांड-परेशान होकर युवक ने लोन ऐप से परेशान होकर बनाया वीडियो

भोपालAug 01, 2022 / 07:26 pm

Faiz

News

कम इंटरेस्ट पर लोन के झांसे में आने से बचें, अश्लील वीडियो कॉल कर पैसों की करते हैं डिमांड, VIDEO

भोपाल. इन दिनों ऑनलाइन लोन का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ये खबर खास तौर पर उन लोगों को सावधान करने वाली है, जो लोन लेने के लिए ऑनलाइन विकल्प चुनने का मन बना रहे हैं। क्योंकि, अकसर फैक ऑनलाइन ठग कम इंटरेस्ट पर लोन देने का लालच देते हैं। ऑनलाइन लोन ऐप से लोन लेने वाले युवाओं के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। ठग अपने झांसे में लेकर युवाओं से वसूली कर रहे हैं। यहां तक की ठगी का सिकार होने वाला शख्स अगर उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता तो वो उसके परिजन को वीडियो कॉल के जरिए बनाई गई अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमैल करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। पैसे नहीं देने पर युवकों को धमकी मिल रही है, जिससे वो आत्महत्या जैसे कदम उठाने तक को मजबूर हो रहे हैं।


ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामने आया। यहां एक युवक ने लोन ऐप से परेशान होकर एक वीडियो बनाया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में युवक पोर्न वीडियो नहीं भेजने की गुहार लगा रहा है। ठग परिजन को अश्लील वीडियो भेज रहे हैं। साथ ही युवक को भी ब्लैकमैल कर रहे हैं। वीडियो डिलीट करने के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे हैं। युवक ने ऐप के जरिए लोन अप्लाई किया था। वीडियो के बदले पैसे देने का मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8csr2t

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोन ऐप के जरिए ठग अपने शिकार बने युवक से वसूली करने के लिए इंसानियत की किसी भी हद को पार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। लोन ऐप राहत नहीं आम इंसान के लिए डबल मुसीबत बन गई है। परिजन को भी लोन ऐप के ये ठग धमकी देते हैं। परिवार की महिलाएं ऐप कर्मचारियों की साफ्ट टारगेट है। परिजन को ऐप कंपनी अश्लील वीडियो कॉल करती है। शुरूआत में कंपनी परिजन को धमकी भरे मैसेज भेजती है। धमकी के मैसेज के बाद अश्लील वीडियो कॉल भेजे जाते है।

Hindi News / Bhopal / कम इंटरेस्ट पर लोन के झांसे में आने से बचें, अश्लील वीडियो कॉल कर पैसों की करते हैं डिमांड, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो