भोपाल में दर्ज शिकायतें कर देंगी हैरान
भोपाल साइबर डिपार्टमेंट के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भोपाल में ही ऑनलाइन ठगी की अब तक 700 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। इन शिकायतों में स्टेट साइबर सेल और भोपाल साइबर टीम की शिकायतें भी शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि, इतनी बड़ी संख्या में शिकायतें आने के बावजूद पुलिस ने कुछ ही मामलों में एफआईआर दर्ज की है, क्योंकि सभी मामलों में एफआईआर दर्ज करना संभव नहीं होता।
कार्रवाई में खुलासा
मध्य प्रदेश में पकड़े गए साइबर ठगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि, झारखंड के कई ऐसे जिले हैं, जहां पर साइबर गैंग सक्रिय है। गैंग के लोग झारखंड में बैठे-बैठे भोपाल समेत दूसरे जिलों के लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। स्टेट साइबर सेल ने गुना शिवपुरी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। ये मॉड्यूल भी झारखंड मॉडल पर बैंकिंग फ्रॉड करता था। इस मॉड्यूल के तार देशभर में जुड़े हैं। साथ ही, भोपाल साइबर क्राइम भी समय-समय पर ठगों को गिरफ्तार करती रही है। इन ठगों के तार भी झारखंड के अलावा दिल्ली राजस्थान और दूसरे राज्यों से जुड़े हैं। ऐसे में दूसरे राज्यों से कनेक्शन होने की वजह से पुलिस को जांच करने में दिक्कत आ रही है। ऐसी स्थिति में आम लोगों की जागरूकता की बेहद जरूरत है।
ठगी का शिकार होने से ऐसे बचें