scriptबड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध, आदेश जारी | ban on bursting crackers in gwalior and katni of MP order issued | Patrika News
भोपाल

बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध, आदेश जारी

जिन शहरों में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा, उनमें सूबे के ग्वालियर और कटनी जिला शामिल हैं।

भोपालOct 23, 2022 / 03:34 pm

Faiz

News

बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध, आदेश जारी

भोपाल. एक तरफ जहां देशभर में दीपावली की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के दो शहरों में रोशनी के इस पर्व पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिन शहरों में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगी उनमें सूबे के ग्वालियर और कटनी जिला शामिल हैं। आदेश के अनुसार, जिन शहरों का बीती नवंबर 2021 में एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर था, वहां पटाखे चलाने और बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। ग्वालियर का एयर क्वालिटी इंडेक्स पुअर कैटेगरी में था।


ग्वालियर में पटाखा फोड़ना बैन

बता दें कि, मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दिवाली त्योहार पर पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लग गया है। सुप्रीम कोर्ट के 29-10- 2021 के परिपालन में कलेक्टर ने ये आदेश जारी किया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार, नगर निगम सीमा में आने वाले इलाकों में सभी तरह के पटाखे फोड़ने पर बैन रहेगा। नगर पालिका निगम क्षेत्र के बाहर संपूर्ण जिले में रात 8.00 बजे से 10.00 बजे तक केवल ग्रीन पटाखे ही फोड़ने की अनुमति रहेगी।

 

यह भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा, अस्पताल में खुला फर्जी कार्ड का राज, जांच के निर्देश जारी


कटनी में पटाखा फोड़ने पर बैन

https://twitter.com/PriyankM_IAS?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/PriyankM_IAS?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके अलावा, सूबे के कटनी नगर निगम क्षेत्र में भी पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आदेश जारी कर दिये हैं। बता दें कि, ग्वालियर की ही तरह कटनी जिले का एयर इंडेक्स भी पुअर केटेगिरी में है। एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, समेत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पटाखों की रोक के आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी होगी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही इसकी जानकरी ट्वीट भी कर दी है। पटाखा बाजार में जिला प्रशासन के द्वारा प्रतिबंध का एलाउंसमेंट कराया गया है।

 

यह भी पढ़ें- गांव की अजीब परंपरा : दीवाली पर 3 दिन तक यहां ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते लोग


आदेश पर पूर्व मंत्री का तंज

https://twitter.com/PawaiyaJai/status/1584052446598377472?ref_src=twsrc%5Etfw

दिवाली पर पटाके फोड़ने पर बैन को लेकर पूर्वमंत्री जयभान सिंह पवैया ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ग्वालियर में पटाखे पर पूर्णतः प्रतिबंध..? मन व्यथित है, हिन्दू संस्कृति के विरुद्ध एजीओ (NGO) द्वारा बनाए जा रहे वातावरण का नतीजा है ये। अदालत का सम्मान भी रहे और परंपराओं का अखंड दीप भी न बुझे। मध्य मार्ग खोजने की आवश्यकता है। एक दिन की ध्वनि से नहीं, मानवता तो संस्कृति मिटने से संकट में पड़ेगी’।

 

चुनावी रंजिश के विवाद में महिला की मौत – See Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8etq7t

Hindi News / Bhopal / बड़ी खबर : मध्य प्रदेश के इन शहरों में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो