Dhirendra Shastri Ayodhya: भाजपा की हार के बाद अयोध्या (Ayodhya) वालों को सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है। अयोध्या वासियों के साथ हो रहे इस व्यवहार को लेकर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का बड़ा बयान सामने आया है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि वो राजनीति के बारे में कुछ नहीं कहेंगे लेकिन हार जीत तो होती रहेगी इसके लिए अयोध्या के लोगों को गाली देना गलत है।
नरसिंहपुर के नवलगांव में चल रही कथा के दौरान बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे अयोध्या के लोगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि- आजकल बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अयोध्या वालों को उलटा सीधा बोल रहे हैं..गाली दे रहे हैं..ट्रोल कर रहे हैं कि अयोध्या में चुनाव हार गए, इसके लिए अयोध्या को गाली बक रहे। भैय्या हम ज्यादा कुछ नहीं कहते..चुनाव के बारे में या राजनीति के बारे में तो हम नहीं बोलते। इतना कह सकते हैं कि अयोध्यावासियों को गाली नहीं देना चाहिए। हमें ऐसा लगता है और सत्य भी है कि अयोध्या के वासियों से रामजी बड़ा प्रेम करते हैं, इसलिए अगर आप अयोध्यावासियों को गाली दोगे तो भगवान को बड़ा कष्ट होगा, रामजी को बड़ा कष्ट होगा।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा की हार के बाद से ही अयोध्या के लोगों को ट्रोल किया जा रहा है। अयोध्या फैजाबाद सीट में ही आता है और ऐसे में वहां पर भाजपा प्रत्याशी की हार होने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर अयोध्या व अयोध्या के लोगों को लेकर तरह तरह की बातें लिखी जा रही हैं। फैजाबाद सीट पर भाजपा के लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के हाथों 54 हजार 567 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।