घर बैठे बनवाएं कार्ड
घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। फोन करते समय आधार कार्ड और उससे अटैच मोबाइल नंबर साथ रखें। इसके अलावा आयुष्मान एप और आयुष्मान बीआइएस पोर्टल https://beneficiary. nha.gov.in का उपयोग कर कार्ड बनवा सकते हैं।इस तरह बनवाएं कार्ड
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ.प्रभाकर तिवारी का कहना है कि 70 साल से ज्यादा उम्र के हर बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बन रहा है। इसलिए बुजुर्ग को अपने आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट रखने की जरूरत है। स्वास्थ्य कर्मचारी बुजुर्ग के आधार की डिटेल पोर्टल पर दर्ज करता है।बुजुर्गों के लिए जुड़ेंगी नई सुविधाएं
आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों के लिए नई योजनाएं जोड़ी जाएंगी। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें हर प्रदेश से सुझाव मांगे गए हैं। आयुष्मान भारत योजना सीईओ डॉ. योगेश भरसात के अनुसार योजना के तहत रोजाना औसतन 6.5 करोड़ रुपए के चार हजार से अधिक मुफ्त उपचार किए जा रहे हैं।आयुष्मान से यह हैं लाभ
-कार्ड होल्डर बुजुर्ग पांच लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज करा सकते हैं। -कार्ड बनवाने के लिए इनकम की कोई बाध्यता नहीं, हर किसी का बन रहा कार्ड।कोई सवाल हो तो यहां करें फोन
● 14555● 1800 233 2085