scriptआयुर्वेद को नए परिवेश की आवश्यकता | Ayurvedic docters honored by ministers | Patrika News
भोपाल

आयुर्वेद को नए परिवेश की आवश्यकता

 
– आयुर्वेद चिकित्सकों एवं उद्धव दास मेहता अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान
– गृहमंत्री ने किया पुरस्कृत

भोपालNov 13, 2021 / 11:29 am

praveen malviya

आयुर्वेद को नए परिवेश की आवश्यकता

आयुर्वेद को नए परिवेश की आवश्यकता

भोपाल. भाई उद्धवदास मेहता स्मृति न्यास एवं विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित धनवंतरि पूजन एवं 20 शीर्ष आयुर्वेद चिकित्सकों का सम्मान शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने, कहा कि विश्व की सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को आज नए परिवेश की आवश्यकता है। इस कार्य को आयुर्वेद चिकित्सक एक साथ मिलकर करें। इस कार्यक्रम में उद्धव दास मेहता स्मृति पीजी स्टूडेंट अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता के छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए एवं गोल्ड मेडल, पूना की डॉ पूजा राज को, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए एवं रजत पदक मैसूर की डॉ निमि एएन, एवं तृतीय पुरस्कार सात हजार रुपए एवं कांस्य पदक भोपाल की डॉ अर्चना वर्मा को दिया गया है।
इन चिकित्सकों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में शीर्ष आयुर्वेद चिकित्सक डॉ देवेन्द्र दीपक, वैद्य गोपालचन्द्र गुप्ता, वैद्य नरेन्द्र कपूर, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ राजेश मेश्राम, डॉ एलएल अहिरवाल, डॉ रीता सिंह,डॉ माधवी वाकोड़े, डॉ हरि प्रकाश शर्मा, डॉ ज्योतसना मानकर, डॉ दीप्तिा शर्मा, डॉ मदन मोहन पचौरी, अशोक कुमार माहेश्वरी, किशोर खंडेलवाल, ओमप्रकाश गुप्ता का शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

Hindi News / Bhopal / आयुर्वेद को नए परिवेश की आवश्यकता

ट्रेंडिंग वीडियो